Maharashtra-Jharkhand Election 2024: ECI ने कांग्रेस और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के प्रमुखों को पत्र लिखा है और नेताओं को नियंत्रण में रहने को कहा है.
Maharashtra-Jharkhand Election 2024: झारखंड और महाराष्ट्र के साथ-साथ उपचुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. सभी दलों के नेताओं की ओर से सियासी बयानबाजी भी तेज होती जा रही है.
इस बीच ECI यानी भारतीय निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस और BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के पार्टी प्रमुखों को पत्र लिखा है. इस पत्र में आयोग ने चुनाव प्रचार में आ रही शिकायतों पर टिप्पणी करते हुए नेताओं को नियंत्रण में रहने को कहा है.
स्टार प्रचारकों पर लगाम लगाने की नसीहत
दरअसल, BJP ने राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराया थी.
वहीं, कांग्रेस की ओर से ECI में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भी चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इस पर ECI ने शनिवार को कांग्रेस और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्र लिखकर आरोपों पर टिप्पणी करने को कहा है. इसके लिए आयोग ने सोमवार (18 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक वक्त दिया है.
इसके साथ ही ECI ने लोकसभा चुनाव के दौरान आयोग की ओर से जारी की गई सलाह को याद दिलाते हुए बड़ा बयान दिया है. ECI ने दोनों पार्टी के प्रमुख यानी जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे को कहा है कि वह स्टार प्रचारकों की ओर से शिष्टाचार का उल्लंघन होने से रोकें.
बता दें कि इसी साल हुए लोकसभा चुनावों के दौरान भी ECI जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुन खरगे को इस तरह की शिकायतों पर पत्र लिखा था.
यह भी पढ़ें: अजीत पवार के बयानों ने बढ़ाई महायुति की टेंशन! जानें शिंदे गुट के नेता ने क्या बताई सच्चाई
कांग्रेस और BJP ने की थी शिकायत
दरअसल, कांग्रेस ने अपने शिकायत में कहा था कि 8 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले की चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनता हुए कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक बयान दिए थे.
शिकायत में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कहा था कि अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर देश में आतंक को बढ़ावा देने जैसा आरोप लगाया था.
वहीं, दूसरी ओर चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में BJP ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने 6 नवंबर को मुंबई में चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान से झूठ फैलाने का काम किया था. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे.
BJP ने बताया कि राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था कि BJP ने आईफोन मोबाइल बनाने वाली फैक्टरी और प्लेन बनाने वाली कंपनी बोइंग इकाई समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं महाराष्ट्र से गुजरात में शिफ्ट कर दिया, जबकि यह झूठ है.
यह भी पढ़ें: Jharkhand में SP का सबसे अमीर प्रत्याशी, 148 के खिलाफ आपराधिक मामले, पढ़ें पूरी खबर
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram