Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को हाल ही में तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस जारी किया. अब सिंगर ने उसका ऐसा जवाब दिया कि हर तरफ उसकी चर्चा हो रही है.
16 November, 2024
Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं. हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में अपना लाइव शो किया. हर बार की तरह इस बार भी दिलजीत का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट सुपरहिट रहा. वहीं, हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को एक नोटिस जारी किया. अब सिंगर ने उसका जवाब सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
क्यों मिला नोटिस?
नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना न गाने का निर्देश दिया गया था. नोटिस में कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर बच्चों को लाने पर भी बैन लगाया गया, क्योंकि शो के दौरान तेज आवाज और चमकती लाइटें बच्चों के लिए हानिकारक होती हैं. इसके बाद दिलजीत दोसांझ ने रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का डायलॉग पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘आंधी रोके तो हम तूफान… तूफान रोके तो हम आग का दरिया. दिल-लुमिनाटी टूर 2024.’ इस पोस्ट के साथ सिंगर ने ताज फलकनुमा पैलेस में संगीतकारों को सुनते हुए अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं. आपको बता दें कि दिलजीत ने गुरु पर्व से पहले गुरुद्वारे जाकर आशीर्वाद लेने की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
किसने की रिपोर्ट?
दिलजीत दोसांझ को ये नोटिस चंडीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट के बाद जारी किया गया. इसके बाद वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन विभाग और तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ से इसे जारी किया गया. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने पिछले महीने यानी अक्तूबर 2024 में अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर की शुरुआत की. उनका पहला शो अक्टूबर में दिल्ली में था. इसके बाद दिलजीत जयपुर में भी लाइव शो कर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की छप्पर फाड़ कमाई के बीच वायरल हुआ माधुरी दीक्षित का चौंकाने वाला बयान
यह भी पढ़ेंः नहीं बनेगी शाहिद कपूर की ‘अश्वत्थामा’! ओवर बजट होने की वजह से मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला