दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भले ही उन्हें जेल भेज दिया जाए, लेकिन दिल्ली सरकार के जारी विकास कार्य नहीं रुकेंगे । सीएम केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए। सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। उन्होंने आगे कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों को ‘आप’ के पीछे लगा दिया गया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल और आतिशी ने आज किरारी में दो स्कूलों की इमारतों की आधारशिला रखी है।
केजरीवाल ने कहा कि भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, लेकिन स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाने और दिल्ली के लोगों को मुफ्त इलाज देने का काम नहीं रुकेंगे। बीजेपी चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा ।
अरविंद केजरीवाल को मिला है नोटिस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की क्राइम ब्रांच बीते कई दिनों से उन्हें एक नोटिस देना चाह रही है, जिससे सीएम बच रहे हैं। नोटिस में अगले 3 दिन में सीएम केजरीवाल से जवाब मांगा गया है। दरअसल, सीएम केजरीवाल पहले ये दावा कर चुके हैं कि बीजेपी दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है। इसके बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।