Weekend Entertainment: सिनेमा लवर्स को नई फिल्में और वेब सीरीज के आने का इंतजार रहता है. इस वीकेंड भी आप किन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं, उसी की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Weekend Entertainment: वीकेंड आते ही सबसे बड़ा सवाल ये होता है कि इस बार अपनी छुट्ठियों को कैसे खास बनाया जाए. ऐसे में ज्यादातर लोगों के पास एंटरटेनमेंट यानी फिल्मों और वेब सीरीज का ही सहारा होता है. ऐसे में अगर आप भी अपने बोरिंग वीकेंड को मजेदार बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं. ये फिल्में आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
‘द साबरमती रिपोर्ट’
साल 2002 में हुए गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने अहम किरदार निभाया है. विक्रांत मैसी फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
‘भूल भुलैया 3’
अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली, 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर रूह बाबा का किरदार निभाया है. वहीं, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का हिस्सा हैं. अगर आपने अभी तक इस फिल्म का लुत्फ नहीं उठाया तो अभी भी इसे थिएटर्स में जाकर देख सकते हैं.
‘सिंघम अगेन’
अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ये एक्शन-ड्रामा फिल्म भी 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. आप भी इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.
‘बंदा सिंह चौधरी’
अभिषेक सक्सेना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ 25 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं. अरशद वारसी और मेहर विज स्टारर फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने घर और गांव को बचाने के लिए हथियार उठाता है. खास बात ये है कि ‘बंदा सिंह चौधरी’ असली कहानी पर बनी फिल्म है.
‘दो पत्ती’
काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ सस्पेंस से भरी दो जुड़वां बहनों की कहानी जो आपके दिमाग को पूरी तरह से हिलाकर रख देगी. इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक चतुर्वेदी ने किया है. अगर आप वीकेंड पर परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
यह भी पढ़ें: ‘रूह बाबा’ और ‘सिंघम’ के आगे विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने टेके घुटने, पहले दिन सिर्फ इतनी हुई कमाई