ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जब से कहा है कि वह आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी को PoK एरिया में लेकर जाएगा तब से कई सवाल खड़े हो गए हैं.
15 November, 2024
ICC Champions Trophy 2025 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी का प्रदर्शन Pok वाले क्षेत्रों में न करे. आईसीसी ट्रॉफी 14 नवंबर को पाकिस्तान में भेजा गया और उसके बाद पीसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसी जगहों पर भी ले जाएगा. इसमें मरी के अलावा तीनों पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हिस्सा है. यही वजह है कि इस मुद्दे पर भारत में भी कई सवाल खड़े किए जा सकते हैं.
‘तैयार हो जाओ पाकिस्तान’
वहीं, हाल ही में BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए मना कर दिया. वहीं, पीसीबी ने अपने ऑफशियल अकाउंट एक्स पर लिखा कि ‘तैयार हो जाओ पाकिस्तान’. आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद से शुरू होने वाला है जिसमें स्कार्दू, हुंजा, मुजफ्फराबाद और मरी जैसे दर्शनीय स्थलों का भी दौरा किया जाएगा. इसके बाद से ही चर्चाओं होने लगी है क्योंकि मरी को छोड़कर बाकी जगह PoK में है और भारत ऐसा करने की इजाजत देगा क्या?
PCB ने BCCI से मांगा जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से लिखित में जवाब मांगा है कि वह पाकिस्तान में आईसीसी ट्रॉफी क्यों खेलने के लिए नहीं आ सकता है? साथ ही पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट आयोजित करने से साफ मना कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल से चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित करवाने के लिए राजी हो जाता है तो भारत अपने सारे मुकाबले यूएई में खेलेगा. साथ ही पीसीबी ने आईसीसी से भारत के जवाब की एक कॉपी देने का अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन, कोच ज्वाला सिंह ने बताई वजह