Zero Error Entrance Exam : धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राज्य सरकारों के सचिवों के साथ बैठक के दौरान ‘सुधार प्रक्रिया’ में भागीदार बनने की अपील की.
Zero Error Entrance Exam : केंद्र सरकार एट्रेंस एग्जाम में जीरो-एरर सुनिश्चित करने के लिए देश भर में सुधार करने की योजना बना रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार प्रवेश परीक्षाओं में जीरो-एरर बनाने के लिए विभिन्न उपायों पर विचार कर रही है. बता दें कि पिछले साल प्रवेश परीक्षा को आयोजित करने में केंद्र को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ISRO के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय कमेटी गठित की थी.
कमेटी ने विभिन्न प्रकार के दिए सुझाव
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) में आयोजित एक कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रधान ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व इसरो चीफ के नेतृत्व में गठित की गई समिति ने कई बहुआयामी सुधार सामने रखे हैं जिसमें मुख्य रूप से NTA का पुनर्गठन, एंट्रेस एग्जाम के लिए नया दृष्टिकोण स्थापित करना और परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की मानसिक स्थिति पर गौर करने जैसे आदि सुझाव दिए हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कमेटी की तरफ से दिए सुझाव पर सरकार ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के नेतृत्व को इन सभी क्षेत्रों पर गौर करने का निर्देश दिया है.
सचिवों से किया भागीदार बनने की अपील
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हाल-फिलहाल में राज्य सरकारों के सचिवों की एक बैठक में सुधार प्रक्रिया में भागीदार बनने की अपील की गई थी. जिसमें राज्यों की विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की सुधार लाने के लिए सामूहिक प्रयास किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल केंद्र ने परीक्षाओं में धोखाधड़ी और कदाचार को रोकने के लिए एक नया अधिनियम बनाया था. उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षाओं में कोई स्टूडेंट्स कदाचार उपकरण यूज करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- बिरसा मुंडा की प्रतिमा का हुआ अनावरण, गृह मंत्री शाह बोले- धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई