US Assembly Elections 2024: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी और ट्रंप की डिप्टी असिस्टेंट लिसा कर्टिस ने चीन के खिलाफ बाइडन सरकार की ओर से लगाए प्रतिबंध जारी रहने की उम्मीद जताई है.
US Assembly Elections 2024 : अमेरिकी जनता ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुन लिया है. अब व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी लिसा कर्टिस का कहना है कि अमेरिका ने जो बाइडेन प्रशासन की ओर से चीन के खिलाफ जो प्रतिबंध लगाए थे, वो डोनाल्ड ट्रंप आगे जारी रख सकते हैं.
कौन हैं लिसा कर्टिस ?
लिसा कर्टिस ट्रंप की डिप्टी असिस्टेंट और साल 2017 से लेकर साल 2021 तक दक्षिण और मध्य एशिया के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की सीनियर डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. लिसा कर्टिस फिलहाल सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्युरिटी नामक थिंक टैंक में सीनियर फेलो और इंडो-पैसिफिक सिक्युरिटी प्रोग्राम की डायरेक्टर हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई से खास बातचीत में लिसा कर्टिस ने कहा कि हम चीन के प्रति जो बाइडेन प्रशासन की विचारधारा में बदलाव करने के बजाए उसमें ही कंटीन्यूटी देखना चाहते हैं. लिसा कर्टिस ने आगे कहा कि मेरा मानना है चीन के प्रति बाइडेन प्रशासन का रुख ट्रंप के जैसा ही था. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दो सालों से जब अमेरिका की कमान बाइडन के हाथों में थी तब भी उन्होंने चीन पर लगे टैरिफ को जारी रखा था जो ट्रंप सरकार ने लगाया था. अमेरिका में आने वाले चीनी सामानों पर टैरिफ राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी जारी रह सकता है और बढ़ भी सकता है.
लिसा कर्टिस ने आगे कहा कि अमेरिका और चीन के बीच राजनीतिक लड़ाई आगे भी जारी रहने की संभावना है. ट्रंप प्रशासन रक्षा प्रौद्योगिकी में निवेश करना जारी रखेगा और साथ ही कोशिश करेगा कि अमेरिका और चीन के साथ बना रहे, लेकिन उसे आगे बढ़ने से रोकने के लिए वो सब कुछ करे जो उसे करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने ताकत के जरिए शांति के लिए कई बार बात की है. यहां ताकत का मतलब अपने दुश्मनों को रोकने के लिए मजबूत सेना तैयार करना है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह यूएस डिफेंस इंडस्ट्रियल बेस में निवेश करना जारी रखेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका के पास दुनिया भर में सबसे एडवांस और बेस्ट मिलिट्री इक्विपमेंट हो.
यह भी पढ़ें: क्या आप ट्रंप की इन चार वंडर विमेन्स के बारे में जानते हैं, जानिए किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी