Delhi Pollution News: देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता तेजी से खराब हो रही है. प्रदूषण के चलते हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.
Delhi Pollution News : देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को डबल अटैक का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है और प्रदूषण ने दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ा दी है. एक बार फिर दिल्ली की आबोहवा ‘गंभीर श्रेणी’ में दर्ज की गई. साथ ही धुंध और प्रदूषण की मोटी चादर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
कितना रहा एक्यूआई ?
शुक्रवार सुबह 7 बजे के करीब जहांगीरपुरी में एक्यूआई का स्तर 459 दर्ज किया गया, जबकि बवाना में यह 456 था. वजीरपुर में एक्यूआई 455 दर्ज हुआ और आनंद विहार में एक्यूआई का स्तर 441 दर्ज किया गया. दिल्ली के साथ ही कई शहरों का कुछ ऐसा ही हाल रहा. प्रदूषण के चलते अक्षरधाम मंदिर समेत दिल्ली की कई इमारतें धुंधली नजर आईं.
लगाए गए कई तरह प्रतिबंध ?
दिल्ली में प्रदूषण के चलते एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है, जिसको देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. यह प्रतिबंध गुरुवार देर रात से ही लागू हो गए हैं. बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से अगले आदेश तक सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों की क्लास ऑनलाइन मोड में संचालित होगी. केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था CAQM ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में GRAP 3 के प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. GRAP 3 के लागू होते ही कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं.
किस-किस पर है प्रतिबंध ?
निर्माण और तोड़फोड़ के काम में बोरिंग और ड्रिलिंग पर पाबंदी है.
पाइलिंग वर्क, ओपन ट्रेंच सिस्टम से होने वाले सीवर लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबल के काम बंद है.
ईंट भट्टों के काम पर पाबंदी है.
प्रतिबंध के दौरान कच्ची सड़कों पर गाड़ियां नहीं चला सकेंगे.
मलबे के ट्रांसपोर्टेशन पर पाबंदी लग गई है.
GRAP-3 लागू होने के बाद सभी स्टोन क्रशर जोन बंद हैं.
खनन, बीएस-तीन पेट्रोल (BS3 Petrol) ) और बीएस-चार डीजल (BS4 Petrol) की गाड़ियों पर पाबंदी है.
यह भी पढ़ें: GRAP-3 में नहीं खुलेंगे स्कूल, दिल्ली में क्या चलेंगे पेट्रोल-डीजल के वाहन ? जानने के लिए पढ़ें स्टोरी