Tribal Pride Day : दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति अनावरण करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्होंने आदिवासी संस्कृति और परंपरा की रक्षा की.
15 November, 2024
Tribal Pride Day 2024 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भगवान बिरसा मुंडा कि 150वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शाह ने घोषणा की कि आज से देश में ‘आदिवासी गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि 15 नंवबर, 2024 से शुरू होकर ‘आदिवासी गौरव दिवस’ पूरे वर्ष मनाया जाएगा. गृह मंत्री ने बताया कि देश बिरसा मुंडा का स्वतंत्रता और धर्मांतरण के खिलाफ उनके समर्पण को याद किया जाएगा.
सराय काले खां में किया मूर्ति का अनावरण
अमित शाह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा न केवल आदिवासियों की मूल संस्कृति के रक्षक बल्कि अपने 25 साल के छोटे से जीवन में उन्होंने बताया कि बेहतर जीवन कैसा होना चाहिए, किसके लिए होना चाहिए और किसके लिए बलिदान दिया जाना चाहिए. बता दें कि नई प्रतिमा राष्ट्रीय राजधानी में सराय काले खां बस टर्मिनल के सामने बांसरा गार्डन में स्थापित की गई है. वर्तमान झारखंड में 1875 में जन्मे बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व किया था और हिरासत में रहते हुए 25 साल की उम्र में उनकी मृत्यु हो गई.
देश की स्वतंत्रता के खिलाफ आवाज उठाई
शाह ने बताया कि बिरसा मुंडा ने माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करते समय धर्म परिवर्तन के खिलाफ आवाज उठाई थी. जब पूरा देश का दो-तिहाई हिस्सा अंग्रेजों का शासन चल रहा था उस वक्त उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना धनुष उठाया और धर्म परिवर्तन के खिलाफ भी जमकर आवाज उठाई. शाह ने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी संस्कृति और परंपरा की रक्षा भी की थी. उन्होंने बिरसा मुंडा की 151वीं जयंती की पर आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करता हूं.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro ने लाखों यात्रियों को दिया झटका, घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर