Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक की 5 बड़ी सीख
परम पिता परमेश्वर एक है.
परमेश्वर
ईश्वर एक है और वह सभी जगह विद्यमान है.
ईश्वर
मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब लोगों को जरूर दान करें.
ईमानदारी
कभी भी किसी का हक नहीं छीनना चाहिए. जब कोई दूसरों का हक छीनता है, तो उसे सम्मान नहीं मिलता.
सम्मान
सभी को समान नजरिये से देखें, स्त्री-पुरुष में भेदभाव करना गलत है.
भेदभाव
जीवन में लोभ का त्याग करें और मेहनत से ही धन जुटाएं.
मेहनत