Jharkhand Election 2024: दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लेकर ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हैरान करने वाली रिपोर्ट जारी की है.
Jharkhand Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. अब सभी दलों की ओर से दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
इस बीच दूसरे चरण के प्रत्याशियों के लेकर ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने हैरान करने वाली रिपोर्ट जारी की है. ADR की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं.
निर्दलीय उम्मीदवार भी नहीं किसी से कम
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में कुल 127 करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें सबसे अमीर हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकील अख्तर.
अकील अख्तर ने चुनाव आयोग के सामने अपनी 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसमें 99.51 लाख रुपये की चल संपत्ति और 402 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.
इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार निरंजन राय के पास लगभग 137 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
दूसरी ओर महेशपुर सीट से चुनाव लड़ रहे JPP यानी झारखंड पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार एलियन हंसदक ने शून्य संपत्ति घोषित की है.
इसके अलावा सिल्ली से निर्दलीय उम्मीदवार राजेश्वर महतो ने 100 रुपये की संपत्ति और खिजिर से निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र उरांव ने लगभग 2.5 हजार रुपये की संपत्ति घोषित की है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव में धन-बल की भूमिका इस बात से साबित होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवार खड़े करते हैं.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात, इन इलाकों में AFSPA लागू; जानें कैसे हैं हालात
148 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले
गुरुवार को जारी ADR की रिपोर्ट के मुताबिक 148 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए है. इन उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और दुष्कर्म समेत गंभीर आपराधिक मामले लंबित हैं.
बता दें कि इसमें BJP के सबसे अधिक उम्मीदवार शामिल हैं. BJP के 32 में से 14 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके बाद 24 में से 8 उम्मीदवारों के साथ BSP है.
वहीं, कांग्रेस के 12 में से 5, JMM के 20 में से 5 और AJSU के 6 में से 4 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. 148 में से 12 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं.
इसमें एक दुष्कर्म मामले का भी आरोपी है. इसके अलावा तीन उम्मीदवारों ने हत्या से संबंधित मामलों की घोषणा की है और 34 उम्मीदवारों ने हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों का जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: अजीत पवार के बयानों ने बढ़ाई महायुति की टेंशन! जानें शिंदे गुट के नेता ने क्या बताई सच्चाई
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram