Maharashtra Election 2024: उद्धव ठाकरे अपने बेटे तेजस चुनाव प्रचार के लिए सिंधुदुर्ग पहुंचे. इस दौरान गोवा सीमा पर जांच चौकी पर काफिला रोक लिया गया.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है.
उद्धव ठाकरे का काफिला जांच चौकी पर रोक लिया गया. बता दें कि यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले चुनाव अधिकारियों ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर और बैग की जांच की है.
सिंधुदुर्ग में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे उद्धव ठाकरे
दरअसल, उद्धव ठाकरे और उनके बेटे तेजस तटीय कोंकण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को सिंधुदुर्ग पहुंचे. इस दौरान सिंधुदुर्ग जिले में महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर एक जांच चौकी पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का काफिला रोक लिया गया.
इस घटना से उद्धव ठाकरे नाराज हो गए. हालांकि, जब जांच में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पता चला कि उद्धव ठाकरे कार में सवार हैं, तो गाड़ी को आगे जाने की अनुमति दे दी गई.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली से पहले चुनाव अधिकारियों ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के बैग की जांच की थी.
इससे सियासी पारा हाई हो गया था. वहीं, दो बार उनके हेलीकॉप्टर की भी जांच की गई. इस घटना पर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: ‘बुलडोजर का आतंक खत्म’, SC के फैसले पर नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने
चुनाव आयोग की कार्रवाई से नाराज हुए उद्धव ठाकरे
बता दें कि इससे पहले शिवसेना- UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की 24 घंटे में दो बार चेकिंग की गई थी. मंगलवार को उस्मानाबाद में औसा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के कर्मचारियों ने उनके हेलिकॉप्टर की तलाशी ली.
वहीं, इससे पहले 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर उनके बैग की चेकिंग की गई थी. अब उनका काफिला रोक लिया गया है.
चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उद्धव ठाकरे ने नाराजगी जताते हुए कहा आपने मेरे बैग की जांच की है कोई बात नहीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बैग की भी जांच होनी चाहिए.
इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा था कि इस साल हुए लोकसभा चुनावों में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election में ‘पाकिस्तान’ की एंट्री, सीएम योगी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram