लंच या डिनर के लिए Palak Roll बनाने की आसान रेसिपी

पालक 250 ग्राम सूजी 1/2 कप बेसन 3 टेबलस्पून स्वादानुसार नमक हल्दी 1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर 1 टेबलस्पून गरम मसाला 1 टीस्पून हरी मिर्च पेस्ट 1 टीस्पून टेबलस्पून चीनी 1 टेबलस्पून दही 2 टेबलस्पून तेल 2 बेकिंग सोडा

सामग्री-

सबसे पहले पालक को अच्छे से धोकर बारीक-बारीक काट लें.

स्टेप 1

फिर एक बाउल में बेसन, सूजी, हल्दी, दही, लाल मिर्च, मिर्ची का पेस्ट, नमक, तेल, गरम मसाला और बेकिंग सोडा मिलाएं.

स्टेप 2

अब इसमें बारीक कटा पालक मिलाएं और फिर इस मिक्सर की छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं.

स्टेप 3

फिर इन बॉल्स को करीब 15 मिनट तक स्टीम कर लें. जब ये ठंडी हो जाएं तो चाकू की मदद से काट लें.

स्टेप 4

बस तैयार हैं आपके हेल्दी और टेस्टी पालक रोल.

स्टेप 5