Akshara Singh : भोजपुरी एक्ट्रेंस अक्षरा सिंह आजकल खूब चर्चा में हैं. इस बीच हम आपके लिए एक्ट्रेस की जिंदगी के बारे में कुछ ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जिसके बाद आप उन्हें बेहतर ढंग से समझ पाएंगे.
Akshara Singh : भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लाखों लोग पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त, 1993 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता का नाम विपिन इंद्रजीत सिंह और मां नीलिमा सिंह दोनों ही भोजपुरी फिल्म एक्टर हैं. अक्षरा का पूरा परिवार पटना (बिहार) में रहता है. अक्षरा सिंह ने पटना के एक प्राइवेट स्कूल के पढ़ाई की. इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की. अक्षरा को हमेशा से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी. यही वजह है कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ डांस की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी. 16 साल की उम्र में ही वह एक बेहतरीन डांसर बन चुकी थीं.
फिल्मी करियर की शुरुआत
अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अक्षरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के साथ की जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था. इस फिल्म में उनके साथ रवि किशन लीड रोल में थे. डेब्यू फिल्म के हिट होने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा.
फिर साल 2011 में अक्षरा को ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’ फिल्म में देखा गया. इस फिल्म में भी उनके साथ रवि किशन की जोड़ी नजर आई. खास बात यह थी कि उनकी मां नीलिमा सिंह भी इस फिल्म में थीं. कुछ समय के बाद, उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ ‘साजन चले ससुराल’ फिल्म में काम किया. यह खेसारी की पहली भोजपुरी फिल्म थी. वहीं, साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘बजरंग’ में अक्षरा ने पहली बार पवन सिंह के साथ काम किया. इसके बाद अक्षरा ‘सौगंध गंगा मैया के’, ‘एक बिहारी सौ पे भारी’, दिलेर, धड़कन, प्रेम विवाह और मां तुझे सलाम जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया.
पवन सिंह से हुआ विवाद
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा में रहे. एक समय था जब अक्षरा और पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर कपल बन गए थे. उन दोनों ने साल 2014 से 2018 तक कई फिल्मो में साथ काम किया. हालांकि, इससे बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया. पवन सिंह के साथ उनका विवाद साल 2018 में सामने आया. दरअसल, पवन सिंह ने ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी कर ली थी. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रियंका सिंह था. साल 2015 में पहली पत्नी के निधन के बाद पवन सिंह डिप्रेशन में चल रहे थे. उस वक्त अक्षरा सिंह ने उन्हें सहारा दिया. ऐसे में लग रहा था कि पवन और अक्षरा जल्द शादी कर लेंगे, लेकिन एक्टर ने ज्योति से शादी कर ली. पवन ने काफी वक्त तक अपनी दूसरी शादी की बात सबसे छिपाकर रखी. यहां तक कि अक्षरा सिंह को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. यही वजह है कि जब अक्षरा को इस बारे में पता चला तो दोनों के बीच खूब विवाद हुआ.
टीवी पर भी किया राज
भोजपुरी फिल्मों के अलावा अक्षरा सिंह ने टीवी में भी काम किया. उन्होंने साल 2015 में ज़ी टीवी पर काला टीका और सर्विस वाली बहू जैसे टीवी सीरियल में काम किया. इसके बाद अक्षरा सिंह ने माइथोलॉजिकल शो सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी की भूमिका निभाई. इसके अलावा उन्होंने सोनी टीवी के सबसे महंगे शो पोरस में कदिका की भूमिका भी निभाई. साल 2021 में अक्षरा सिंह रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रही थीं.
यह भी पढ़ें: Akshara Singh Death Threat: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को किसने दी जान से मारने की धमकी ?