TMC Leader Shot Dead: तृणमूल कांग्रेस नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान पूर्व टीएमसी अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में की गई है.
TMC Leader Shot Dead: पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव की छह सीटों के लिए सुबह से ही मतदान जारी है. इसी बीच भाटपाड़ा से गोलबारी की घटना सामने आ रही है. तृणमूल कांग्रेस नेता की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान पूर्व टीएमसी अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में की गई है. मिली जानाकरी के अनुसार जगतदल पुलिस स्टेशन से केवल कुछ सौ मीटर की दूरी पर ही उन्हें गोली मारी गई है.
चुनाव आयोग ने रिपोर्ट की तलब
बताया जा रहा है कि TMC नेता अशोक शॉ सुबह 7 बजे चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तब ही अज्ञात हमलावरों ने उनके ऊपर गोली चलाना शुरू कर दिया. कई राउंड गोलियां चलाई गई, इतना ही नहीं उन पर बम भी फेंका गया. आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हैरानी की बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन महज सौ मीटर की दूरी पर मौजूद है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि कहा जा रहा है कि इस घटना का उपचुनाव से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन फिर भी चुनाव आयोग ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है.
कुछ अन्य लोग भी हुए घायल
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बम फेंके जाने के कारण इस घटना में और भी लोग घायल हो गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. उन्होंने यह भी बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें : यूपी में बुलडोजर एक्शन पर ‘Break’, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने कौन-कौन सी की सख्त टिप्पणियां