DUSU Result 2024 : डूसू चुनाव के नतीजे की तारीख का एलान हो गया है. यहा चुनाव होने के लगभग 2 महीने बाद परिणाम घोषित होगा क्योंकि हाई कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी.
13 November, 2024
DUSU Result 2024 : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों की तारीख घोषित कर दी गई है. अब DUSU का रिजल्ट 21 नवंबर को एलान किया जाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय में 27 सितंबर को छात्र यूनियन के चुनाव कराए गए थे जहां पर 1.45 लाख मतदाताओं में से 51, 379 स्टूडेंट्स ने वोट डाले जिसमें पिछले 10 वर्षों में सबसे कम मतों की संख्या दर्ज की गई. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान यूनिवर्सिटी में बड़े पैमाने पर पोस्टर चस्पा होने की वजह से दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी.
21 नवंबर को वोटिंग की गिनती होगी शुरू
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पैनल और कॉलेज के प्रतिनिधियों दोनों के लिए वोटों की गिनती 21 नवंबर को सुबह करीब 8:30 बजे डीयू कॉन्फ्रेंस सेंटर में चुनाव आयोग की टीम की मौजूदगी में शुरू होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को परीक्षा विभाग स्ट्रॉन्ग रूम में रखा है जिसकी निगरानी पुलिस की टीम की गाइडलाइन में 24 घंटे तक कराई जा रही है. मतपेटियों को विभिन्न कॉलेजों में सुरक्षित रखा गया है. DUSU के केंद्रीय पैनल के लिए मतदान किया गया था जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद शामिल हैं.
चुनाव आयोग की टीम रहेगी मौजूद
सोमवार को हाई कोर्ट ने अपने फैसले में सशर्त रूप से रोक हटाते हुए वोटिंग की गिनती की अनुमति दे दी, बशर्ते कि चुनाव प्रचार से जुड़ी सारी सामग्री को साफ कर दिया जाएं. कोर्ट ने इन शर्तों के साथ विश्वविद्यालय को 26 नवंबर या उससे पहले नतीजे घोषित करने की प्रमीशन दे दी है. अब विश्वविद्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर को मतगणना के लिए तैयारियां तेज हो गईं हैं और अधिकांश सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं, ट्रापेरेंसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की एक टीम की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खोली जाएगी.
यह भी पढ़ें- दरभंगा रैली में PM मोदी ने शारदा सिन्हा को किया याद, कहा- छठ पर्व की महिमा को दुनिया भर में फैलाया