PM Modi Visit to Darbhanga : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी और लोक गायिका शारदा सिन्हा को याद किया.
13 November, 2024
PM Modi Visit to Darbhanga : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में आयोजित रैली के दौरान उन्होंने दिवंगत लोक गायिका शारदा सिन्हा को याद किया. पीएम मोदी ने कहा कि भोजपुरी और मेथली गीतों में शारदा सिन्हा का योगदान अतुलनीय है. उन्होंने अपने गीतों के जरिए छठ पर्व की महिमा को दुनिया भर में फैलाया है वह कार्य वर्षों तक याद किया जाएगा. बता दें कि पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा का छठ उत्सव के दौरान दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.
करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी 12,100 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए बिहार में पहुंचे हैं. इसके तहत औरंगाबाद जिले के चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखेंगे. वह 1520 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेलवे की परियोजनाएं भी देश को समर्पित करेंगे. इनमें झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेल खंड का गेज में परिवर्तन करना है, इसमें दरभंगा बाईपास की रेलवे लाइन भी शामिल है.
मोदी ने अपनी एक और गारंटी पूरी की
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य में अब एक गारंटी पूरी कर दी है और 70 वर्षीय बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा की व्यवस्था कर दी है. जल्द ही उन्हें आयुष्मान कार्ड मिलने लग जाएगा. इस दौरान राज्य के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय, जीतनराम मांझी, रामनाथ ठाकुर, चिराग पासवान, चिराग पासवान, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत बिहार के कई सांसद और विधायक भी मौजूद रहे.
यह भी पढें- Train Accident : तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, 11 डिब्बे पटरी से उतरे; 20 यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द