How To Prevent Hair Damage From Pollution: आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिनके उपयोग से प्रदूषण से बालों को प्रभावित होने से बचा जा सकता है.
13 November, 2024
How To Prevent Hair Damage From Pollution: एयर पॉल्यूशन आज के समय की एक गंभीर समस्या बन चुकी है. इससे न सिर्फ हेल्थ बल्कि स्किन और बालों को भी नुकसान पहुंच रहा है. दरअसल, प्रदूषण बालों को रफ और ड्राई बनाने में अहम भूमिका निभाता है जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इस समस्या से बचने के लिए होममेड हेयर मास्क सबसे असरदार तरीका है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिनके उपयोग से प्रदूषण से बालों को प्रभावित होने से बचा जा सकता है.
वायु प्रदूषण का बालों पर असर
ड्राईनेस – प्रदूषण में हानिकारण कण मौजूद होते हैं जो बालों के नेचुरल ऑयल को सोख लेते हैं जिससे वो ड्राई और रफ नजर आते हैं.
हेयर फॉल – वायु प्रदूषण के चलते बालों की जड़े कमजोर हो जाती हैं जिससे बाल झड़ने की समस्या पैदा होने लगती है.
डैंड्रफ – प्रदूषण के कारण स्कैल्प में गंदगी की एक परत जमा हो जाती है जिससे खुजली और जलन की समस्या पैदा हो जाती है. यहीं डैंड्रफ की असल वजह हैं.
ग्रे हेयर – प्रदूषण के पाए जाने वाले हानिकारक कण बालों के रंग को फीका कर देता है जिससे ग्रे हेयर की समस्या शुरू हो जाती है.
प्रदूषण से बालों को बचाने वाले हेयर पैक
एवोकाडो हेयर पैक
एवोकाडो विटामिन ई और हेल्दी फैट्स जैसे गुणों से भरपूर होता है जिससे बालों को पोषण प्रदान होता है. इसके लिए एक पके हुए एवोकाडो को एक अंडे की जर्दी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे बालों में 30 मिनट तक लगाकर वॉश कर लें.
दही हेयर पैक
दही प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है इसलिए इसे बालों में लगाने से मजबूती प्रदान होती है. इसके लिए 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाएं. फिर इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट तक लगाएं और अच्छे से धो लें.
अलसी हेयर पैक
अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं जिन्हें बालों में लगाने से शाइन आती है. इसके लिए अलसी के बीजों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. फिर जब ये ठंडा हो जाए तो बालों में 30 मिनट तक लगाकर वॉश कर लें.
मेथी हेयर पैक
मेथी के बीज निकोटिनिक एसिड और प्रोटीन से गुणों से भरपूर होते हैं जिससे बालों को मजबूती प्रदान होती है. इसके लिए मेथी के बीजों को रातभर भिगोएं और सुबह इन्हें बीसकर पेस्ट बनाएं. फिर इस पेस्ट को बालों में 30 मिनट लगाएं और धो लें.
आंवला हेयर पैक
आंवला विटामिन सी का एक बेहतरीन सोर्स है जिससे बालों को मजबूत बनाया जा सकता है. इसके लिए आंवले के पाउडर को पानी में मिलाकर फाइन पेस्ट बनाएं. फिर इसे बालों में 30 मिनट तक लगाएं और वॉश कर लें.
यह भी पढ़ें: Winter Hair Care Tips: रूखे और बेजान बालों में नई जान भर देते हैं अलसी के बीज, नोट कर लीजिए इस्तेमाल करने का तरीका