Delhi NCR Weather Update: फाइनली दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. बुधवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में धुंध देखी गई.
Delhi NCR Weather Update: दिल्ली वासियों को मौसम का डबल अटैक झेलना पड़ रहा है. एक तरफ जहां दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई शहरों में बुधवार की सुबह से ही घना कोहरा और स्मॉग दिखाई दिया तो वहीं, वायु प्रदूषण यानी AQI लेवल बेहद खराब स्थिति में दर्ज किया गया. कुल मिलाकर बुधवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहा.
पश्चिमी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) के पास विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई. इसकी वजह से कई विमानों को डायवर्ट तक करना पड़ा.
वहीं लोगों को सुबह के समय में वॉक करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को मास्क पहने देखा जा रहा है.
दिल्ली के लाल किले का भी कुछ यहीं हाल रहा. लाल किले के आस-पास भी अच्छी खासी धुंध के साथ कम विजिबिलिटी देखी गई.
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के अनुसार 13 नवंबर से हवा की दिशा में बदलाव आने वाला है. इस दौरान हवाएं अपना रुख बदलकर उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की दिशा में चलेंगी. इस समय हवा की चाल 2 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक चलने की आशंका जताई जा रही है. अगर ऐसा होता है तो पॉल्यूशन का स्तर और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी. एक्स्पर्ट की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव होगा.
यह भी पढ़ें: मौसम का कहर, दिल्ली में दिखा आसमान से जमीन तक असर; कई फ्लाइट्स की गईं डायवर्ट