Telangana Train Accident : तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा हो गया है. मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे के कारण कई यात्री ट्रेन की सेवाएं बाधित हो गईं हैं.
Telangana Train Accident : तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा हो गया है. मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे के कारण कई यात्री ट्रेन की सेवाएं बाधित हो गईं हैं. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार देर रात पेद्दापल्ली जिले के राघवपुरम और रामागुंडम स्टेशनों के बीच हुई है. इसके कारण 20 यात्री ट्रेनों को रद्द करना पड़ा.
10 ट्रेनों का बदला गया रूट
बता दें कि 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 10 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. इसके साथ ही दो ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक को बहाल करने और ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू करने के लिए कोशिश जारी है.
जांच कर दी गई शुरू
रेलवे प्रशासन ने बताया कि हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है. इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह ट्रेन हादसा कैसे हुआ. भविष्य में ऐसे हादसों से बचे जाने के लिए और रेलवे यातायात को सुरक्षित बनाए रखने के लिए रेलवे प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं. मामले की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई और ट्रैक के रास्ता खोलने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने लिया संज्ञान
मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी लोहे की कोइल लेकर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रही थी, तब ही हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के कारण दिल्ली-चेन्नई मुख्य रेलवे लाइन प्रभावित हुई है. दोनों दिशाओं में ट्रेनों का संचालन रुक गया. इसके कारण देर रात एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और यात्री ट्रेनों सहित कई मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. दक्षिण मध्य रेलवे यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. वहीं, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने यात्रियों को हो रही असुविधा को कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द रेलवे सेवाओं को बहाल किया जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके.
यह भी पढ़ें : यूपी में बुलडोजर एक्शन पर ‘Break’, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने कौन-कौन सी की सख्त टिप्पणियां