03 February 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा को 68 हजार 400 करोड़ रुपये की सौगात दी है। पीएम मोदी ने कईं परियोजनाओं का उद्धघाटन और शिलान्यास किया। पीएम ने सबसे पहले 400 करोड़ की लागत से बनने वाले संबलपुर के आईआईएम परिसर का उद्धघाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने ऊर्जा, सड़क और रेलवे जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्धघाटन किया।
प्रधानमंत्री ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई, जो इलाके में ट्रेनों की आवाजाही को पहले से बेहतर बनाएगी। इसके अलावा पीएम मोदी ने झारसुगुडा प्रधान डाकघर विरासत भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जेएचबीडीपीएल के 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2021 में आईआईएम परिसर का शिलान्यास किया था।
ओडिशा को कौन कौन सी मिली सौगातें
- पीएम ने ओडिशा में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया।
- पीएम मोदी ने जेएचबीडीपीएल के धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का उद्घाटन किया। ‘ऊर्जा गंगा’ के तहत बनने वाली ये परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।
- पीएम ने 28,980 करोड़ रुपये की कई बिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी और इनमें से कुछ को राष्ट्र को समर्पित किया।
- जिन परियोजनाओं को पीएम ने राष्ट्र को समर्पित किया, उनमें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी दार्लीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी -2 एक्सटेंशन प्रोजेक्ट शामिल हैं।
- पीएम ने ओडिशा के अंगुल जिले में एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, के थर्ड फेज़ की आधारशिला रखी। ये बिजली परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ कई दूसरे राज्यों को कम लागत वाली बिजली मुहैया कराएगी।
- पीएम ने एनएलसी तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।
- पीएम ने एफएमसी परियोजनाओं और आरएलएस में भुवनेश्वरी के फर्स्ट फेज़ समेत महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोयला बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
- पीएम ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में बनी ईब वैली वाशरी का भी उद्घाटन किया।
- पीएम ने राष्ट्रीय राजमार्गों की 3 सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
- पीएम ने रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ का लोकार्पण किया।
- प्रधानमंत्री ने आईआईएम संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन किया।
- पीेएम ने झारसुगुड़ा प्रधान डाकघर विरासत भवन का लोकार्पण भी किया।
- पीएम ने पुरी-सोनपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई, जो इस क्षेत्र में रेल यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।
अधिकारियों ने बताया कि पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।