Champions Trophy 2025 In Pakistan: भारत के पाकिस्तान जाने से इन्कार करने के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन कर किसी और देश को दे सकता है.
Champions Trophy 2025 In Pakistan: पाकिस्तान को एक बार फिर से बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, ICC यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है.
भारत के पाकिस्तान जाने से इन्कार करने के बाद ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान की जगह दक्षिण अफ्रीका को सौंपे जाने की अटकलें हैं.
PCB ने BCCI से लिखित में मांगा जवाब
दरअसल, भारत की BCCI यानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के लाहौर में होने वाला शुभारंभ समारोह भी रोक दिया गया है.
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ समारोह 11 नवंबर को लाहौर में आयोजित किया जाने वाला था. ऐसे में चर्चा इस बात की है कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन कर किसी अन्य देश को दे सकता है. इसमें दक्षिण अफ्रीका का नाम सबसे आगे है.
हालांकि, ICC की बैठक में इस पर अभी कोई चर्चा नहीं की गई है. न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी मंगलवार (12 नवंबर) को दी है.
इस बीच ICC को PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है. इस पत्र में BCCI से लिखित में मांगा जवाब गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहती है. PCB ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि उनके देश में सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Mega Auction: कब होगा 18वें सीजन का मेगा ऑक्शन? नोट करें डेट, समय और जगह
ICC ने अभी तक PCB को नहीं दिया जवाब
PCB ने यह भी कहा कि हाल ही में बोर्ड ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है. उसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC से भी इसी तरह का वादा निभाने की बात कही है.
ICC ने अभी तक PCB को कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में PCB इस बात पर डटा हुआ है कि वह इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल में नहीं अपनाएगा. बता दें कि पिछले साल एशिया कप के दौरान भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे.
ऐसे में PCB संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी मैच कराने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. वहीं दूसरी ओर ICC पूरे मामले पर भाग लेने वाली टीमों के साथ लगातार चर्चा कर रही है. हालांकि, लाहौर में होने वाला लॉन्च कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि साल 2008 के मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. दोनों टीमों ने केवल ICC टूर्नामेंट में ही किसी अन्य देश में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत-राहुल की छुट्टी, क्लासेन-कोहली को मिली सबसे ज्यादा कीमत, देखें रिटेन लिस्ट
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram