Home Business पहली छमाही में बैंकों ने किया कमाल, मुनाफे में हुई 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी; NPA में गिरावट

पहली छमाही में बैंकों ने किया कमाल, मुनाफे में हुई 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी; NPA में गिरावट

by Sachin Kumar
0 comment
Banks wonders first half profits increased 26 percent NPA decreased
Government Bank : चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सार्वजनिक बैकों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बैंकों के शुद्ध लाभ में 26 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

12 November, 2024

Government Bank : सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सरकारी बैंकों के शुद्ध लाभ में 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. साथ ही कारोबार भी मजबूत हुआ है और नॉन-परफॉर्मिंग असेट (NPA) में भी गिरावट देखी गई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत सार्वजनिक क्षेत्र 12 बैंकों का कुल कारोबार अप्रैल से सितंबर के दौरान 236.04 लाख करोड़ रुपये रहा है. इसमें भी सालाना 11 प्रतिशत की वृ्द्धि हुई है.

ब्याज में सालाना 12 फीसदी से ज्यादा हुआ मुनाफा

वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 6 महीने के दौरान उनके ब्याज में सालाना आधार पर 12.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और यह 102.29 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस दौरान बैंकों में जमा कुल रकम का पोर्टफोलियो 9.5 फीसदी से बढ़कर 133.75 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. रिव्यू करने वाले समय में बैंकों का परिचालन लाभ वार्षिक आधार पर 14.4 फीसदी से बढ़कर 1,50,023 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

कई चिंताओं और चुनौतियों का हुआ समाधान

कुलमिलाकर 25.6 प्रतिशत से बढ़कर 85,520 करोड़ रुपये रहा और सिंतबर के महीने में बैंकों का सकल और शुद्ध एनपीए 3.12 और 0.63 रहा था. इसमें साला आधार पर 1.08 और 0.34 तक की देखी गई थी. वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि बैंकिंग एरिया में सुधार और लगातार निगरानी रखने से कई चिंताओं और चुनौतियों का समाधान किया गया है. अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए बैंकों की अहम भूमिका होती है. आम लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम बैंक द्वारा ही किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस को एकता से समस्या, BJP नेता रविशंकर बोले- ऐसी ताकतों का समर्थन कर रहे हैं जो देश तोड़ना चाहती हैं

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00