Onion Price In Delhi-NCR: प्याज की किल्लत देखने को मिल रहा है. इससे प्याज की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है.
Onion Price In Delhi-NCR: देश की राजधानी में दिल्ली में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं. इस बीच प्याज की कीमतों पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.
दरअसल, दिल्ली-NCR में प्याज की किल्लत देखने को मिल रहा है. इससे प्याज की कीमतों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है. प्याज की किल्लत की जानकारी मिलते ही केंद्र सरकार एक्टिव हो गई है. साथ ही इस पूरे मामले पर कड़ी नजर रख रही है.
कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज भी उतारने का फैसला
न्यूज एजेंसी PTI ने केंद्र सरकार के हवाले से बताया कि सरकार प्याज की किल्लत पर कड़ी नजर रख रही है. वहीं, कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए खुदरा बाजारों में बफर स्टॉक से ज्यादा मात्रा में प्याज उतारने का फैसला लिया है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में फिलहाल प्याज का खुदरा मूल्य 67 रुपये प्रति किलो है. वहीं पूरे भारत में प्याज का औसत खुदरा मूल्य 58 रुपये प्रति किलो है.
ऐसे में NAFED यानी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ ने भी सहकारी संस्था नैफेड ने इस सप्ताह दिल्ली-NCR के लिए एक्स्ट्रा दो रेक और गुवाहाटी के लिए एक रेक मंगवाया है. इसके साथ ही सड़क परिवहन के जरिए भी प्याज की आपूर्ति बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
इसके अलावा सरकार ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली समेत कई राज्यों में हरियाणा के सोनीपत के कोल्ड स्टोरेज में रखे प्याज को भी बाजार में उतारने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: एक भैंसे की कितनी हो सकती है कीमत? 23 करोड़ का ‘अनमोल’ है सबसे महंगा, जानें क्या है पूरा माजरा
अब तक 4.7 लाख टन रबी प्याज की हुई खरीदी
सरकार ने अपने बयान में बताया कि सरकार प्याज की कीमतों को स्थिर करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. सरकार ने इस साल कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए बफर के लिए 4.7 लाख टन रबी प्याज खरीदा है.
वहीं, सरकार ने 5 सितंबर से दिल्ली में खुदरा बिक्री के माध्यम से 35 रुपये प्रति किलो और देश की कई प्रमुख मंडियों में थोक बिक्री के माध्यम से उतारना शुरू किया है.
अभी तक बफर में 1.50 लाख टन से अधिक प्याज महाराष्ट्र के नासिक और अन्य केंद्रों से सड़क परिवहन के जरिए ट्रकों के माध्यम से बाजारों में भेजा जा चुका है.
बता दें कि कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ प्याज की बुवाई भी सामान्य बताई जा रही है.
ऐसे में टमाटर की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा पिछले तीन महीनों से आलू की पूरे भारत में औसत खुदरा कीमतें लगभग 37 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव ने बढ़ाई दिल्लीवालों की मुसीबत! स्टोर्स पर नहीं मिल रही ये सब्जी, लोगों का फूटा गुस्सा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram