Rajasthan Paper Leak : राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द कराने की मांग को लेकर दो अभ्यर्थी पानी की टंकी पर चढ़ गए. 48 घंटे के बाद विधायक किरोड़ी लाल मीणा उन्हें मनाकर नीचे लेकर आ गए.
12 November, 2024
Rajasthan Paper Leak : राजस्थान के जयपुर में सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 को रद्द कराने की मांग को लेकर दो दिन से पानी टंकी पर चढ़े छात्रों ने अपना धरना खत्म कर दिया है. BJP विधायक किरोड़ी लाल मीणा के समझाने के बाद दोनों अभ्यर्थी पानी की टंकी से नीचे आ गए. दोनों अभ्यर्थी बीते 48 घंटों से पानी की टंकी पर चढ़कर SI भर्ती को को रद्द कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद किरोणी लाल मीणा को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे और उसके बाद किरेन की मदद से दोनों युवाओं को नीचे लेकर आ गए.
सबूत मिलने पर होकी कार्रवाई
अभ्यर्थियों को नीचे उतरने के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछली सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ पेपर लीक में शामिल होने के सबूत मिलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार में अधिकृत सब-इंस्पेक्टर फर्जी बने हुए हैं और इससे अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर पेपर लीक हुए हैं. अब वर्तमान सरकार उसकी जांच कर रही है और इसकी वजह से 50 सब-इंस्पेक्टर जेल में हैं.
सीएम भजनलाल के सामने रखूंगा मांग
किरोड़ी लाल ने कहा कि मैं इन दों की अभ्यर्थी की मांग मुख्यमंत्री भजन लाल सिंह से मिलकर उनके सामने इनकी मांग रखूंगा. सब-इंस्पेक्टर भर्ती की हर स्तर पर जांच की जाएगी और हमारी सरकार ने 50 से ज्यादा एसआई अधिकारी को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि वह प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सब-इंस्पेक्टर 2021 की भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे. उस परीक्षा में पेपर लीक और अनुचित साधनों के इस्तेमाल को लेकर आरोप भी लगे थे. इस भर्ती में 800 से ज्यादा उम्मीदवारों का चयन किया गया और अब वह ट्रेनिंग पर गए हुए हैं. इनमें से 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा परीक्षा रद्द करने का फैसला एक अक्टूबर को 6 मत्रियों की समिति को गठित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव में ‘कुत्ते’ की एंट्री, जानिए क्या है पूरा मामला