List of Polluted Cities : देश में टॉप-10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में चंडीगढ़ भी शामिल हो गया है, यहां पर सोमवार को AQI 330 रहा. टॉप पर मध्य प्रदेश का शहर मंडीदीप बना हुआ है.
12 November, 2024
List of Polluted Cities : देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट सामने आई है, जिसमें सबसे मशहूर शहर चंडीगढ़ शामिल हो गया है. पिछले कई दिनों से शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से पार पहुंचने पर हवा वेरी पुअर कैटेगरी में पहुंच गई है. पिछले तीन-चार दिनों से AQI 320, 330 और 340 चल रहा है और अब ऐसा लगता है कि जब तक बारिश की कृपा नहीं बरसता है तो इसके नीचे आने की बिल्कुल भी संभावना नहीं दिख रही है.
कई कारणों से बनती है जहरीली वायु
AQI के लगातार ज्यादा होने को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि शहर में पराली जलाने, कंस्ट्रक्शन के वक्त निकलने वाली धूल और इससे जुड़े कई कारण है. उन्होंने कहा कि यह सर्दियों के मौसम में अधिक बढ़ जाता है. चंडीगढ़ के पर्यवरण निदेशक टीसी नौटियाल ने कहा कि स्टबल बर्निंग का मुद्दा चल रहा है और यह किसी खास समय में वेदर की हवा प्रदूषित होती है जब बिल्कुल भी हवा हिलती नहीं है और उसकी स्पीड भी कम होती है. निदेशक ने बताया कि म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के साथ हमारी कल मीटिंग हुई है, जिसमें कहा गया है कि वह रात के समय स्वीपिंग करें और वेट स्वीपिंग करे. उन्होंने आगे कहा कि रोड को धोया जाए ताकि साइड डस्ट को रोका जाए.
समीर एप ने बताया AQI लेवल
वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के मुताबिक, सोमवार को चंडीगढ़ का AQI शाम 7 बजे तक 331 दर्ज किया गया. साथ ही समीर एप पर प्रतिघंटे डेटा अपडेट होता रहता है. बता दें कि प्रदूषण के मामले में मंडीदीप की हवा सबसे ज्यादा खराब रही, जहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 372 तक पहुंच गया. वहीं, प्रदूषण के मामले में दिल्ली दूसरे स्थान पर रही और उसके बाद चंडीगढ़ का नंबर आता है जहां पर AQI 330 तक पहुंच गया. इस तरह देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित वाले शहरों में चंडीगढ़ भी शामिल हो गया है.
यह भी पढ़ें- UPPSC अभ्यर्थियों का दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, डिप्टी CM केशव मौर्य ने दिए सख्त आदेश