Donald Trump Top Team: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के चयन पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई हैं. डोनाल्ड ट्रंप की टीम में मजबूत समर्थक रहे लोगों को जगह दी जा रही है.
Donald Trump Top Team: अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टीम बनाने की तैयारी तेज कर दी है. इस टीम में किसी भी विरोधी को जगह नहीं दी गई है.
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के चयन पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी हुई हैं. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम में मजबूत समर्थक रहे लोगों को जगह दी जा रही है. इस लोगों को लिस्ट में कई अहम नाम शामिल हैं.
चीफ ऑफ स्टाफ- सूजी विल्स
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है सूजी विल्स. सूजी विल्स को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है. गौरतलब है कि सूजी विल्स डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के दौरान सबसे वरिष्ठ सलाहकार रही और पूरे अभियान का प्रबंधन देख रही थी.
फ्लोरिडा की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाली सूजी विल्स को सबसे पहले डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में शामिल किया गया. बता दें कि सूजी विल्स पिछले तीन चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की सबसे करीबी नेता रही हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार- माइक वाल्ट्ज
माइक वाल्ट्ज को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में NSA यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद दिया गया है. माइक वाल्ट्ज ने कभी भी डोनाल्ड ट्रंप आलोचना नहीं की है. उन्होंने अमेरिकी सेना की स्पेशल यूनिट फोर्स में काम किया है.
बतौर ग्रीन बेरे कमांडो उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान खिलाफ जंग भी लड़ी है. ऐसे में उनके अनुभव का इस्तेमाल डोनाल्ड ट्रंप ने NSA पद के लिए करना चुना है. माइक वाल्ट्ज को चीन के खिलाफ माना जाता है.
उन्होंने कोविड-19 के लिए चीन को ही जिम्मेदार बताया था. वहीं, अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगर आबादी के साथ चीन के दुर्व्यवहार को लेकर उन्होंने चीन की राजधानी बीजिंग में हो रहे शीतकालीन ओलिंपिक 2022 से अमेरिका की ओर से बहिष्कार करने की बात कही थी.
बॉर्डर जार- टॉम होमन
टॉम होमन को डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका के इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन अभियान चलाने का कार्य सौंपा गया है. टॉम होमन डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में अमेरिकी इमिग्रेशन-कस्टम एनफोर्समेंट विभाग का चीफ बनाया गया था.
ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में भी उन्हें सीमा से संबंधित पद मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने भी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने की कसम खाई है. डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन पर अवैध प्रवासियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था.
संयुक्त राष्ट्र के राजदूत- एलीस स्टेफनिक
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में एलीस स्टेफनिक को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत बनाया जाएगा. बता दें कि वह न्यूयॉर्क से प्रतिनिधि चुनी गई हैं और डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग के समय से ही एलीस स्टेफनिक उनके प्रबल समर्थकों में से एक रही हैं.
एलीस स्टेफनिक के खिलाफ यहूदी विरोधी गतिविधियों के बारे में पूछताछ हो चुकी है. पूछताछ करने वाले दो अध्यक्षों को इस्तीफा देना पड़ गया था. इससे वह और भी ज्यादा फेमस हो गई.
डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ- स्टीफन मिलर
स्टीफन मिलर का नाम डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया गया है. स्टीफन मिलर एक इमिग्रेशन के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने खुले मंचों से डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी एजेंडों का समर्थन किया है.
स्टीफन मिलर डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किए गए थे. साल 2021 में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में हारने के बाद स्टीफन मिलर अमेरिका फर्स्ट लीगल के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे.
बता दें कि अमेरिका फर्स्ट लीगल पूर्व सलाहकारों से बना एक संगठन है. इसका उद्देश्य जो बाडेन प्रशासन, मीडिया कंपनियों और विश्वविद्यालयों मुक्त भाषण और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चुनौती देना है.
पर्यावरण संरक्षण एजेंसी- ली जेल्डिन
ली जेल्डिन को डोनाल्ड ट्रंप ने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी का नेतृत्व करने के लिए चुना है. ली जेल्डिन डोनाल्ड ट्रंप की लंबे समय से समर्थक रही हैं.
बता दें कि अपने चुनाव अभियान के दौरान कई बार डोनाल्ड ट्रंप ने अक्सर जो बाइडेन प्रशासन की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर हमला किया.
इसके साथ ही उन्होंने गलत तरीके से EV खरीद के लिए टैक्स क्रेडिट को सरकारी आदेश के रूप में बताकर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें: Al-Qaeda रच रहा देश में आतंकी हमले की साजिश! NIA को मिले सबूत, क्या है बांग्लादेश कनेक्शन
विदेश मंत्री- मार्को रुबियो
विदेश मंत्री के लिए मार्को रुबियो का नाम सबसे आगे चल रहा है. साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप का विरोध करने वाली मार्को रुबियो ने इस चुनाव में कहा था कि अमेरिका को फिर से समृद्ध, सुरक्षित और मजबूत बनाने का एकमात्र तरीका डोनाल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनाना है. मार्को रुबियो ऐसे में नई विदेश मंत्री बन सकती हैं.
एलन मस्क और क्रिस्टी नोएम का नाम भी रेस में
इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप की नई टीम में विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क, होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव के लिए साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम का नाम भी सबसे आगे चल रहा है.
इसके अलावा पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में जगह नहीं मिलेगी. इस बात की पुष्टि खुद डोनाल्ड ट्रंप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए की है.
बता दें कि मार्को रुबियो, माइक वाल्ट्ज और एलीस स्टेफनिक सभी कट्टर चीन विरोधी माने जाते हैं. उनका चयन इस बात का स्पष्ट संकेत देता है कि अमेरिका के नए महाशक्ति प्रतिद्वंद्वी के प्रति डोनाल्ड ट्रंप की नीति किस तरह से काम करेगी.
यह भी पढ़ें: क्या सच में हुई ट्रंप और पुतिन की फोन पर बात? रूस ने खोला राज, जानें क्या है पूरा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram