Home Sports भारत-SA के बीच इस दिन होगा T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला, बल्लेबाजी पर रहेगी भारत की नजर

भारत-SA के बीच इस दिन होगा T-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला, बल्लेबाजी पर रहेगी भारत की नजर

by Sachin Kumar
0 comment
ind vs sa third match T-20 series played wednesday India focus batting

IND vs SA T20 Series : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.

12 November, 2024

IND vs SA T20 Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट गिरने के बाद लक्ष्य प्राप्त कर लिया. दूसरे मैच में टीम इंडिया का पूरा शॉ फ्लॉप रहा. इसके बाद से ही भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

बल्लेबाजी बनी चिंता का विषय

दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन चिंता का सबब बना हुआ है क्योंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गबेरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को काफी सावधानी से बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर अच्छे रन बनाने होंगे. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने किया था और भारत को छह विकेट के नुकसान पर 124 रनों पर रोक दिया था.

क्या टीम इंडिया का मैनेजमेंट करेगा बदलाव

भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर अभिषेक शर्मा लगातार कुछ खास नहीं कर पाए हैं और इससे पहले की टीम प्रबंधन बदलाव करने की सोच उन्हें अच्छी पारी दिखानी होगी. दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाजों के लिए संजू सैमसन के साथ तिलक वर्मा को उतारने पर विचार किया जा सकता है, इस प्रोसेस के अनुसार रमनदीप सिंह मिडिल ऑर्डर में उतर सकते हैं. वहीं, सीनियर खिलाड़ियों में कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह को भी शानदार प्रदर्शन करना होगा. बता दें कि सूर्या और रिंकू लय में नहीं है, जबकि पंड्या ने दूसरे मैच में 39 बनाने के लिए 45 गेंदों का सहारा लिया था. स्थिति यहां तक बन गई थी कि उन्हें पहले चौका लगाने के लिए 28 गेंदों का इंतजार करना पड़ा था.

तेज गेंदबाजी ने भी नहीं दिखाया कमाल

वहीं, गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डरबन में 25 रन देकर एक विकेट झटक लिया था लेकिन दूसरे मुकाबले में 41 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. दूसरे मुकाबले के तीसरे और चौथे ओवर में अर्शदीप ने 28 रन दिए थे ऐसे में कुल मिलाकर उन्हें अपनी गेंदबाजी में सुधार करना होगा नहीं तो यश दयाल और विशाख विजयकुमार लाइन में लगे हुए हैं. पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले वरूण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने स्पिन गेंदबाजी की जिम्मा संभाला था और वह इस सिलसिले को आगे भी बढ़ाना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें- UPPSC अभ्यर्थियों का दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी, डिप्‍टी CM केशव मौर्य ने दिए सख्त आदेश

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00