Maharashtra Election 2024: नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए BJP के लिए ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल था. इसको लेकर BJP ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
Maharashtra Election: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने BJP को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे बवाल खड़ा हो गया है. नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए BJP के लिए ‘कुत्ता’ शब्द का इस्तेमाल था. इसको लेकर BJP ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. BJP नेता किरीट सोमैया ने कहा कि यह उनकी निराशा को दर्शा रहा है. शरद पवार कुछ कह रहे हैं और उद्धव ठाकरे चुनाव आयोग को जुबानी तौर पर कोस रहे हैं.
BJP ने दिया जवाब
किरीट सोमैया ने कहा कि कांग्रेस BJP को कुत्ता कह रही है क्योंकि उन्हें पता है कि महायुति को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. इसलिए यह उनकी निराशा को बता रहा है. वहीं, BJP नेता प्रदीप भंडारी ने कहा कि नाना पटोले जमीन पर यात्रा कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पता चल गया है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना पाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता BJP को कुत्तों की तरह वश में करना चाहते हैं. कांग्रेस का यह बयान उनके ‘आपातकालीन’ मानसिकता को दर्शाता है.
नाना पटोले ने क्या दिया बयान
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए ओबीसी मतदाताओं से पूछा कि क्या वे BJP को वोट देंगे जो उन्हें कुत्ता कहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP इतनी अहंकारी हो गई है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को कुत्ता कहती है. नाना पटोले ने कहा कि अब BJP को ‘कुत्ता’ बनाने का समय आ गया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि BJP डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें : अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने झारखंड में किया रोड शो, कहा – परिवर्तन से ही राज्य का होगा भला