Jharkhand Election 2024 : फिल्म अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने झारखंड में रोड शो किया. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया.
Jharkhand Election 2024 : झारखंड में पहले चरण की विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार सोमवार को ही थम गया. सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस गठबंधन से सीएम हेमंत सोरेन और मल्लिकार्जुन खरगे जैसे दिग्गज नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं, अब दूसरे चरण के चुनाव के लिए फिल्म अभिनेता से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती ने झारखंड में रोड शो किया. उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र में BJP उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार किया. इस सीट पर BJP ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट दिया है.
‘जनता का प्यार यहां खींच लाया’
मिथुन चक्रवर्ती ने घाटशिला सीट से BJP उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन के पक्ष में भी एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें यहां खींच लाया है. उन्होंने कहा कि BJP ही है जो देश में विकास ला सकती है. इतना ही नहीं मिथुन चक्रवर्ती ने जनता से वादा किया कि अगर BJP जीत जाती है तो वो यहां दोबारा आएंगे और डांस भी करेंगे.
BJP ही ला सकती है विकास
वहीं, धनबाद में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि परिवर्तन जरूरी है तभी राज्य का विकास होगा. उन्होंने कहा कि देश में चमत्कार देखना चाहते हैं तो BJP को जिताएं. क्योंकि अगर कोई विकास ला सकता है तो वो BJP ही है. बता दें कि BJP प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के रोड शो के समर्थन में चुनावी सभा करने के लिए मिथुन चक्रवर्ती धनबाद पहुंचे थे.
मैं केवल मनुष्य नीति जानता हूं
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती है, मैं तो मनुष्य नीति जानता हूं. उन्होंने कहा कि केंद्र ने उन्हें यहां भेजा है और उनको विश्वास है कि जनता विकास करने वाली BJP सरकार का साथ जरूर देगी.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Election: पहले चरण में कौन-कौन से बड़े चेहरे होंगे आमने-सामने? जानें 43 सीटों का हाल