03 February 2024
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। अब फाइनली फिल्म का पहला वीकेंड आ चुका है। ऐसे में फिल्म के कलेक्शन पर अच्छा असर पड़ सकता है। हालांकि, ‘फाइटर’ की अब तक की कमाई भी काफी शानदार रही है। 9 दिनों में ‘फाइटर’ ने दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन करके अपनी लागत निकाल ली है। सिर्फ भारत में ही ऋतिक रोशन की फिल्म ने 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
9वें दिन फाइटर की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फाइटर’ ने अपनी रिलीज के 9वें दिन यानी शुक्रवार को 5.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसे मिलाकर फिल्म की भारत में कमाई 151.85 करोड़ रुपये हो चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड 8वें दिन ही ‘फाइटर’ का कलेक्शन 250 करोड़ रुपये के पार हो गया था। अपने ओपनिंग डे पर ‘फाइटर’ ने 22.5 करोड़ की कमाई की थी। 26 जनवरी को फिल्म का कलेक्शन 39.5 करोड़ और तीसरे दिन 27.5 करोड़ रुपये का रहा।
वीकेंड का होगा पॉजिटिव असर
हालांकि, अब वीकेंड आ चुका है तो ऐसे में ‘फाइटर’ के पास अच्छी कमाई करने का पूरा मौका है। फिलहाल कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी रिलीज नहीं हुई है, तो इससे भी ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ को फायदा पहुंचेगा। खैर, कुल मिलाकर ‘फाइटर’ की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। मेकर्स को भी वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उलाछ की उम्मीद है।