Maharashtra Election 2024: अजीत पवार ने पीएम मोदी के ‘एक हैं, तो सुरक्षित हैं’ बयान का समर्थन किया है. वहीं उन्होंने सीएम योगी के बयान किनारा कर लिया है.
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने में सिर्फ 8 दिन का ही समय बचा है. इस क्रम में सभी दलों की ओर से सियासी बयानबाजी देखने को मिल रहा है.
इसी बीच महायुति में शामिल NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान ‘एक हैं, तो सुरक्षित हैं’ का समर्थन किया है. वहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘बटेंगे, तो कटेंगे’ से किनारा कर लिया है.
20 नवंबर को पीएम मोदी ने दिया था बयान
दरअसल, न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए महाराष्ट्र के अमरावती में NCP प्रमुख अजीत पवार ने मंगलवार (12 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान का समर्थन किया.
उन्होंने ‘एक है तो सुरक्षित है’ है नारे का समर्थन करते हुए कहा कि अगर हम साथ खड़े रहेंगे, तो हम सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने विपक्ष से सवालिया अंदाज में पूछा कि इस बयान से किसी को क्या परेशानी हो सकती है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास’ से तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि इस नारे में कोई बुराई नहीं है, उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत एकजुट रहेगा, तो भारत के सभी लोग सुरक्षित रहेंगे.
बता दें कि महाराष्ट्र में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए 20 नवंबर को ही विपक्ष पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि हम एक हैं, तो सुरक्षित हैं.
सीएम योगी के बयान को बताया गलत
वहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से किनारा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ काम नहीं आएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र राज्य में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.
इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि यह शिवाजी महाराज, ज्योतिराव फुले और बीआर अंबेडकर की विचारधाराओं में विश्वास करने वाले लोगों की धरती है.
उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के नारे का इस्तेमाल करना उनके लिए मायने नहीं रखता. इसे गलत भावना बताते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों का नजरिया अलग है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के लोग अलग सोच सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनावी अभियान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई बार इस नारे इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: जानें राहुल गांधी के किस बयान पर मचा बवाल, BJP क्यों पहुंची EC के पास, FIR दर्ज कराने की मांग
नवाब मलिक के लिए किया प्रचार
बता दें कि इसी बीच अजीत पवार के कड़े तेवर भी देखने को मिल रहे हैं. अजीत पवार के कड़े तेवर से कई तरह की सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है.
पिछले दिनों BJP और शिव सेना शिंदे गुट के साथ महायुति में शामिल अजीत पवार ने BJP के कड़े विरोध के बाद भी बड़ा कदम उठाया था. उन्होंने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर नवाब मलिक के लिए प्रचार शुरू कर दिया.
इस दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. बता दें कि, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर नवाब मलिक की उम्मीदवारी का BJP कड़ा विरोध कर रही है.
BJP के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रह चुके और NCP नेता नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई लोगों के साथ संबंध हैं.
इस पूरे मामले को नजरअंदाज करते हुए अजीत पवार ने नवाब मलिक के समर्थन में रोड शो किया है. अजीत पवार ने नवाब मलिक के साथ-साथ उनकी बेटी सना मलिक के लिए अणुशक्ति नगर में रोड शो भी किया था.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखे को लेकर SC सख्त, दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram