03 February 2024
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम शनिवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। पुलिस टीम सीएम केजरीवाल के बीजेपी के विधायकों को खरीदने की कोशिश के आरोपों पर जांच के सिलसिले में उन्हें नोटिस देने पहुंची थी। अधिकारियों की तरफ से ये जानकारी दी गई है।
अधिकारी के मुताबिक टीम का नेतृत्व एसीपी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं। जो नार्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर पहुंचे।
इससे पहले शुक्रवार शाम को भी क्राइम ब्रांच की टीमें केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास पर पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस टीमें तब नोटिस नहीं दे सकीं थी, क्योंकि केजरीवाल के घर पर अधिकारियों ने इसे लेने से इनकार कर दिया था और आतिशी भी घर पर मौजूद नहीं थीं।
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल और आप के नेताओं ने हाल ही में दावा किया था, कि बीजेपी पैसे और चुनाव में टिकट की पेशकश करके उनके विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से मुलाकात कर केजरीवाल के आरोपों की जांच की मांग की थी। पुलिस आयुक्त को सौंपी गई अपनी शिकायत में बीजेपी ने केजरीवाल और उनकी मंत्री आतिशी, विधायक दिलीप पांडे और दुर्गेश पाठक समेत आप के कईं नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाना और फिर माफी मांगना केजरीवाल की पुरानी आदत है। लेकिन इस बार हमने उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है।