ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की तरफ से मना करने के बाद PCB के होश उड़ गए हैं. दूसरी तरफ ICC ने PCB से जवाब मांगा है कि वह हाइब्रिड मॉडल से टूर्नामेंट करवाने के लिए तैयार है?
12 November, 2024
ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से मना करने के बाद अब चीजें तेजी से बदलने लगी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को अब इंतजार है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर क्या फैसला लेता है. पीसीबी ने रविवार को पुष्टि की थी कि उसे ICC से एक ईमेल आया जिसमें कहा गया है कि भारत ने पड़ोसी देश की यात्रा करने से साफ मना कर दिया गया है.
BCCI हाइब्रिड पर हुआ राजी
हाइब्रिड मॉडल के तहत भारतीय टीम कोई मुकाबला पाकिस्तान में नहीं खेलेगी. भारत के सारे मुकाबले UAE में आयोजित किए जाएंगे, जबकि फाइनल मैच सऊदी अरब में खेला जाएगा. समाचार एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को बता दिया है कि वह हाइब्रिड मॉडल से इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार है और सबसे बड़ी शर्त यह है कि फाइनल मुकाबला यूएई में आयोजित होना चाहिए. फिलहाल इस मामले में पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
PCB का नहीं आया आधिकारिक बयान
वहीं, भारत की तरफ से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलने पर PCB के होश उड़े पड़े हैं. पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े लोगों की बहुत सारी प्रतिक्रियाएं सामने आई है और कहा गया है कि हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है, जबकि इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वहीं, आईसीसी ने पीसीबी को पूरा भरोसा दिया है कि इस अरेंजमेंट के तहत उन्हें पूरी मेजबानी की फीस और अधिकतर मैचों की मेजबानी मिलेगी.
यह भी पढ़ें- ‘गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए नहीं भेजना चाहिए’, जानें पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ऐसा क्यों बोले