03 February 2024
पश्चिम बंगाल के ‘बकाया’ की मांग को लेकर ममता बनर्जी का धरना ठंड के बीच शुक्रवार रात भर जारी रहा। पार्टी नेताओं के मुताबिक रात में ममता के साथ धरने में शामिल होने वालों में फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास जैसे राज्य मंत्री शामिल थे।
माना जा रहा है कि ममता का ये धरना 5 फरवरी यानि 48 घंटे तक जारी रहेगा, क्योंकि सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है।
आपको बता दें कि ममता ने केंद्र की तरफ से राज्य का बकाया रोके जाने के विरोध में शुक्रवार से अपना धरना शुरू किया है।
उससे पहले ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को राज्य का बकाया चुकाने के लिए 7 दिनो का अल्टीमेटम दिया था। उन्होनें कहा था अगर 7 दिनों में केंद्र सरकार राज्य का बकाया नहीं चुकाती है तो वो धरना प्रदर्शन करेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य के बकाया को लेकर टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी विधायकों, सांसदों, मंत्रियों और मनरेगा कार्यकर्ताओं के एक समूह के साथ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करते हुए राजभवन के बाहर 5 दिनों तक धरना दिया था। बनर्जी के नेतृत्व में पिछले साल भी मार्च में इसी तरह का 2 दिवसीय धरना दिया गया था। सीएम ममता का ये धरना लोकसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर तीसरा बड़ा विरोध प्रदर्शन है।