Home Religious Vivah Muhurat 2024 : अगले 6 महीने में कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त? फटाफट नोट करें तारीख

Vivah Muhurat 2024 : अगले 6 महीने में कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त? फटाफट नोट करें तारीख

by JP Yadav
0 comment
Vivah Muhurat 2024: Note the auspicious date for marriage in the next 6 months

Vivah Muhurat 2024 : मंगलवार (12 नवंबर 2024) को देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन विष्णु भगवान 4 माह बाद निद्रा योग से उठते हैं. इसके साथ ही इसी दिन से शादियों के सीजन की शुरुआत हो जाती है.

Vivah Muhurat 2024 : हिंदू मान्यता के अनुसार, गर्भाधन से लेकर मृत्यु तक इस धर्म में कुल 16 संस्कार होते हैं. सभी संस्कारों को प्रमुखता दी गई है, लेकिन हिंदू धर्म में विवाह संस्कार को सबसे अहम माना जाता है. हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार, शुभ मुहूर्त में विवाह करना बेहद शुभ और लाभकारी माना गया है. यह भी कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में शादी के बंधन में बंधने वाले पति-पत्नी को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है और उनकी शादी के बाद कोई विघ्न नहीं आता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में विवाह करने से वैवाहिक जीवन में शांति, सौहार्द और आनंद बना रहता है. यही वजह है कि मान्यता के अनुसार हर प्रथा और परंपरा को विशेष महत्ता के साथ निभाया जाता है.

Vivah Muhurat 2024 : शुभ मुहूर्त में शादी से बंधन होता है मजबूत

हिंदू मान्यता के अनुसार, देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) के साथ ही मुंडन, गृह प्रवेश समेत शुभ और मांगलिक कार्य (Marriage November December 2024) शुरू हो जाते हैं. इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि नवंबर और दिसंबर में कब-कब विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, यह सीजन नवविवाहित जोड़ों के लिए खुशियों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है. नवंबर से फरवरी तक यानी 4 महीने के दौरान विवाह के शुभ मुहूर्तों की भरमार है. पुजारियों का कहना है कि इस साल नवंबर 13 से लेकर दिसंबर, 2024 तक शादी-विवाह के 19 शुभ मुहूर्त हैं. देवउठनी एकादशी के बाद मांगलिक कार्य 12 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और 15 दिसंबर, 2024 तक चलेंगे.

Vivah Muhurat 2024 : नवंबर-दिसंबर में कब है शुभ मुहूर्त

हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी के दिन से विवाह समेत अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्यों और पुजारियों के अनुसार, इस बार मंगलवार (12 नवंबर) से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. इसके साथ ही इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है. जाहिर है कि 12 नवंबर से ही विवाह का शुभ मुहूर्त हो गया है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अल्पना मिश्रा (Dr.Alpana Mishra, Astrologer Plam Redar & Vastu Visheshgya) का कहना है कि 13 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर, 22 नवंबर, 25 नवंबर और 28 नवंबर शुभ विवाह अच्छा है. वहीं, 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर और 14 दिसंबर को भी शादी का शुभ मुहूर्त है.

यह भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह 12 या फिर 13 नवंबर को ? जानें तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Vivah Muhurat 2024 : कब से शुरू होगा खरमास

हिंदू धर्म में शुभ काम के लिए मुहूर्त की खास आवश्यकता होती है तो खरमास में इस पर प्रतिबंध लग जाता है. कुल मिलाकर खरमास के दिनों में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश समेत मांगलिक कार्यों के करने पर रोक लग जाती है. ज्योतिषाचार्य डा. अल्पना मिश्रा का कहना है कि 15 दिसंबर, 2024 से मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी, 2025 तक विवाह समेत मांगलिक कार्य ठप रहेंगे. इसके बाद यानी खरमास खत्म होते ही फिर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: November 2024 Festival Lists: नवंबर के महीने में भी होगी त्योहारों की बौछार, यहां है पूरी लिस्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00