02 February 2024
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के संबोधन के साथ यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण की शुरुआत में विधानमंडल के सभी सदस्यों और प्रदेश वासियों के लिए सुख, शांति, समृद्धि और संपन्नता की कामना की।
यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज हंगामे के साथ शुरु हुआ। पहले दिन सदन में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जय श्री राम के नारे लगाए तो वही विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने ‘राज्यपाल-वापस जाओ’ के नारे भी लगाए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही दोनों सदन के सदस्यों के सामने अपना अभिभाषण शुरू किया, तो सपा सदस्यों ने आसन के सामने आकर हंगामेबाज़ी शुरु कर दी।
इनके हाथों में तख्तियों पर भी सरकार विरोधी नारे लिखे थे, जिसे वे बार बार लहरा रहे थे। सपा सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के जमकर नारे लगाए। सरकार विरोधी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के बीच राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ा।
जब सपा सदस्यों ने नारेबाजी तेज की तो राज्यपाल ने कहा, “कौन जाएगा, ये बाद में पता चलेगा। मैं नहीं जा रही।” राज्यपाल ने कहा, ‘7 साल पहले यूपी बीमारू राज्य था, आज देख लीजिए।” अपना भाषण खत्म करने से पहले, उन्होंने साफ तौर पर सपा विधायकों की तरफ इशारा करते हुए कहा, “आप नारा लगाने में रह गए और बीजेपी ऊपर चली गई।”
आपको बता दें कि सदन में आने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई प्रमुख लोगों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अगवानी की और उन्हें अपने साथ सभा मंडप में ले आए।