2 Feb 2024
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केंद्रीय एजेंसीयों और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि सीबीआई, आयकर विभाग और ईडी बीजेपी के सहयोगी के रूप में काम कर रही है । मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में विपक्षी नेताओं पर ईडी की छापेमारी इस बात का सबूत है कि CBI, INCOME TAX और ED ऑटोनोमस एजेंसी की तरह नहीं बल्कि बीजेपी के एक साथी की तरह काम कर रही है । उन्होंने कहा कि इस चुनाव में केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि आयकर विभाग, सीबीआई और ईडी के खिलाफ भी हमें लड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार में देश का संविधान और लोकतंत्र विनाश की ओर जा रहा है ।
हेमेंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार
सिद्धरमैया का ये बयान उस वक्त आया है जब झारखंड के पू्र्व मुख्यमंत्री हेमेंत सोरेन को ED ने को गिरफ्तार कर लिया है । उन्हें कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन मामले में 31 जनवरी को ईडी ने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ गया । हेमंत सोरेन को एमएलए अदालत ने पांच दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है । वहीं, चंपई सोरेन ने आज झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ।
ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन का दिया साथ
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया है । उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग इसका जवाब जरूर देंगे । ममता बनर्जी ने कहा कि हेमंत सोरेन मेरे करीबी दोस्त हैं और उनके साथ मैं मजबूती के साथ खड़ी रहूंगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि मैं एक आदिवासी नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करती हूं । ये बीजेपी की एक साजिश है ।