2 Feb 2024
गुजरात सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आज अपना आम बजट पेश किया। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने इस साल 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया । बड़ी बात ये है कि इसमें किसी भी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि इस साल का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 31,444 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था । उन्होंने कहा कि 146.72 करोड़ के अनुमानित अधिशेष के साथ बजट पेश किया गया है । उन्होंने कई योजनाओं और परियोजनाओं की भी घोषना की है ।
GYAN को केंद्र में रखकर बनाया गया बजट
उन्होंने कहा कि केंद्र की ही तरह गुजरात ने भी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर फोकस किया है । वित्त मंत्री ने कहा कि GYAN को केंद्र में रखकर इस बार का बजट तैयार किया गया है । कनुभाई देसाई ने कहा कि G गरीब को दिखाता है, Y के मायने युवा हैं, जबकि A किसानों या अन्नदाताओं को और N नारीशक्ति को बताता है । इन सभी को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनाई गई हैं।
जानिए बजट में क्या कुछ है खास
नमो लक्ष्मी’ योजना के तहत नौंवी से 12वीं तक की छात्राओं को उनकी शिक्षा के चार वर्षों में 50 हजार रुपये दिए जाएंगे । जिसके लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है । ‘नमा श्री’ योजना के तहत पिछड़े तथा गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12 हजार रुपये दिए जाएंगे । इसके लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, वित्त मंत्री ने सात नगर पालिकाओं को नगर निगम में बदलने की घोषणा की है । राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और स्टांप शुल्क के कुछ प्रावधानों को आसान बनाकर नागरिकों को 754 करोड़ रुपये की राहत देने का प्रस्ताव भी रखा है।