बदलते मौसम में बीमारियों से बचाएगी दालचीनी की चाय

पानी 2 कप दालचीनी की छड़ी 1 इंच अदरक 1 इंच (कद्दूकस किया हुआ) काली मिर्च 4-5 शहद 1 चम्मच (स्वादानुसार) स्वादानुसार नींबू का रस

सामग्री-

सबसे पहले एक पैन में 2 कप पानी उबलने के लिए रख दें.

स्टेप 1

फिर उबलते पानी में दालचीनी की छड़ी, काली मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें.

स्टेप 2

अब इसे धीमी आंच पर 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह से उबाल लें.

स्टेप 3

इसके बाद गैस को ऑफ करके चाय को प्याली में छान लें.

स्टेप 4

फिर जब चाय थोड़ी सी ठंडी हो जाए तो इसमें नींबू का रस और शहद मिलाएं.

स्टेप 5

बस तैयार है आपकी इम्यूनिटी बूस्टर दालचीनी की चाय.

स्टेप 6

अगर आप चाहें तो इसे दिन में 2 से 3 बार बनाकर सेवन कर सकते हैं.

स्टेप 7