TMKOC: टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर हॉलीवुड स्टार काल पेन पहुंचे. उन्होंने यहां शो की पूरी टीम के साथ बहुत अच्छा वक्त बिताया.
11 November, 2024
TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है. यह शो साल 2008 से लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं, हाल ही में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर हॉलीवुड एक्टर काल पेन पहुंचे. इस दौरान वह शो की कास्ट और क्रू से मिले. आपको बता दें कि काल भारतीय मूल के अमेरिकन एक्टर हैं.
हॉलीवुड में काल का जलवा
काल पेन ‘हेरोल्ड एंड कुमार’ फिल्म की फ्रेंचाइजी और ‘डेजिनेटेड सर्वाइवर’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. काल पेन का असली नाम काल्पेन सुरेश मोदी है. वहीं, हॉलीवुड एक्टर ने अपने मुंबई दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. एक्टर काल पेन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा- ‘कुछ नए दोस्तों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में अपार्टमेंट देख रहा हूं. असिद कुमार मोदी जी और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के परिवार का धन्यवाद. सबसे अच्छी कांस्ट और क्रू. मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं कि आपने मुझे अपना सेट दिखाया!’
टीम के साथ शेयर की फोटो
तस्वीरों में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के अलावा दिलीप जोशी, सुनयना फौजदार, मंदार चंदवाडकर, अंबिका रंजनकर, मुनमुन दत्ता, मोनाज मेवावाला, श्याम पाठक, किरण भट्ट, तन्मय वेकारिया और बलविंदर सिंह सूरी भी काल पेन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.
शो ने रचा इतिहास
TMKOC दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने इंडियन शोज में से एक है. इसके हर एक एपिसोड को 40 मिलियन लोग देखते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 4,300 से ज्यादा एपिसोड के साथ भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला स्क्रिप्टेड टीवी शो भी है. दिवंगत हास्य कलाकार तारक मेहता के गुजराती कॉलम ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ पर बेस्ड ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 28 जुलाई, 2008 को सोनी सब पर पहली बार टेलीकास्ट हुआ था. तब से लेकर आज तक यह कॉमेडी शो दर्शकों को लगातार एंटरटेन कर रहा है.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: राशन टास्क को लेकर घरवालों के बीच हंगामा, कॉफी पर शुरू हुई नोकझोंक
यह भी पढ़ेंः 27 साल बाद मिली अजय देवगन और आमिर खान के फैन्स को गुड न्यूज, बनेगा दोनों की इस हिट फिल्म का सीक्वल!