02 February 2024
चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक शुक्रवार को विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं। गठबंधन के 38 विधायकों ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। ये विधायक कांग्रेस शासित तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में रहेंगे। जेएमएम के मुताबिक उन्हें ‘‘बहुमत साबित करने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया है। इस दौरान पार्टी कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती इसलिए पार्टी ने ये कदम उठाया। जेएमएम का कहना है कि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर सकती है। उन्हें लुभाने की कोशिश कर सकती है। इसलिए फ्लोर टैस्ट से पहले उन्हें हैदराबाद भेजने का फैसला लिया गया है।
कब बहुमत साबित करेगी सरकार
जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन की तरफ से बहुमत साबित करने के लिए शक्ति परीक्षण 5 फरवरी को, दो दिवसीय विधानसभा सत्र के पहले दिन होगा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ये फैसला लिया गया है। झारखंड की नई सरकार पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी। मंत्री आलमगीर आलम ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ये जानकारी दी।
आपको बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की तरफ से मुख्यमंत्री पद पर चंपई सोरेन की नियुक्ति में हुई देरी पर चिंताओं के बीच गठबंधन ने कल अपने विधायकों को चार्टर्ड विमानों के जरिये झारखंड से हैदराबाद भेजने की कोशिश की थी, लेकिन खराब विज़िबिलिटी की वजह से विमान उड़ान नहीं भर सके और विधायकों को हवाई अड्डे पर दो घंटे के इंतजार के बाद सर्किट हाउस लौटना पड़ा था।
कल ही जेएमएम की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के 43 विधायक गठबंधन की मजबूती दिखाने के लिए मौजूद थे।