Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव ने कहा कि BJP युवाओं को नौकरी देने का केवल छलावा करती है और जब उनका एक छल पकड़ा जाता है तो वो दूसरा धोखा देते हैं.
Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BJP युवाओं को नौकरी देने का केवल छलावा करती है और जब उनका एक छल पकड़ा जाता है तो वो दूसरा धोखा देते हैं. उन्होंने कहा कि यूपी पीसीएस और आर ओ-एआरओ की परीक्षा में दो शिफ्ट की साजिश को कैंडिडेट्स भांप गये हैं, इसीलिए उसके खिलाफ आंदोलनरत हैं. कैंडिडेट्स की जायज मांग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी खड़ी है.
मुनाफाखोरों की भरती है तिजोरी
उन्होंने कहा कि यह BJP की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोजगार ही रहें. BJP चाहती है कि देश के युवा एक दिन मजबूर होकर सस्ते में मजदूरों की तरह काम करे. ऐसा करके BJP मुनाफाखोरों की तिजोरी भरती है, जो कि उन्हें चंदा देते हैं. इसका दुरुपयोग कर BJP चुनाव जीतती है. देश के युवा अब BJP की इस चाल को समझ गए हैं, इसीलिए अब युवाओं ने चुनाव में BJP को हराने का संकल्प ले लिया है.
इनसे कोई भी उम्मीद करना बेकार
अखिलेश यादव ने कहा कि BJP नौकरी के सपने देखनेवाले माता-पिता को उलझाए रखती है, लेकिन इनसे कोई भी उम्मीद करना बेकार है. BJP के पतन में ही युवाओं का उत्थान है. BJP की हार ही, युवाओं की जीत है. अखिलेश यादव ने सवाल पूछा कि BJP ने सत्ता में आने के बाद नौजवानों के लिए आखिर क्या किया है. 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने को वादा किया था, लेकिन 10 लाख भी नौकरियां नहीं दी गई. नौजवानों को लैपटॉप और वाईफाई देने का वादा भी उन्हें याद नहीं रहा. आज देश का नौजवान रोजगार के अभाव में अवसादग्रस्त होकर आत्महत्या कर रहा है और इसकी जिम्मेदार केवल BJP है.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी आज स्वामीनारायण मंदिर की 200वीं वर्षगांठ समारोह में होंगे शामिल, जानिए क्यों है खास