Home National पीएम मोदी 3 और 4 फरवरी को रहेंगे ओडिशा और असम के दौरे पर

पीएम मोदी 3 और 4 फरवरी को रहेंगे ओडिशा और असम के दौरे पर

दोनों राज्यों को देंगे करोड़ों की सौगात

by Farha Siddiqui
0 comment
pm modi taur on 3,4 fabruary

02 February 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को ओडिशा और असम का दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

पीएमओ के मुताबिक पीएम मोदी 3 फरवरी दोपहर करीब सवा 2 बजे ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 68,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

ओडिशा को कौन कौन सी सौगात देंगे पीएम

  • पीएम ओडिशा में ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और ऊर्जा क्षेत्र को बढ़ावा देने के मकसद से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे।
  • पीएम मोदी जेएचबीडीपीएल के धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का उद्घाटन करेंगे। ‘ऊर्जा गंगा’ के तहत बनने वाली ये परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी।
  • पीएम 28,980 करोड़ रुपये की कई बिजली परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे और इनमें से कुछ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
  • जिन परियोजनाओं को पीएम राष्ट्र को समर्पित करेंगे उनमें ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी दार्लीपाली सुपर थर्मल पावर स्टेशन और एनएसपीसीएल राउरकेला पीपी -2 एक्सटेंशन प्रोजेक्ट शामिल हैं।
  • पीएम ओडिशा के अंगुल जिले में एनटीपीसी तालचेर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, के थर्ड फेज़ की आधारशिला रखेंगे। ये बिजली परियोजनाएं ओडिशा के साथ-साथ कई  दूसरे राज्यों को कम लागत वाली बिजली मुहैया कराएगी।
  • पीएम एनएलसी तालाबीरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
  • पीएम ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में बनी ईब वैली वाशरी का भी उद्घाटन करेंगे।
  • पीएम राष्ट्रीय राजमार्गों की 3 सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे
  • पीएम रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ का लोकार्पण करेंगे।
  • प्रधानमंत्री आईआईएम संबलपुर के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे।
  • झारसुगुड़ा प्रधान डाकघर विरासत भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
  • पीएम पुरी-सोनपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो इस क्षेत्र में रेल यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।

असम को क्या देंगे पीएम सौगात

4 फरवरी को पीएम असम जाएंगे। जहा वो करीब साढ़े 11 बजे गुवाहाटी में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम असम को 11,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कईं योजनाओं की सौगात देंगे।

  • तीर्थ स्थलों पर जाने वाले लोगों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने की दिशा मे एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी यहा कईं परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें मां कामाख्या दिव्य परियोजना शामिल है, ये गलियारा कामाख्या मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देगा। इसे पीएम-डिवाइन योजना के तहत मंजूरी दी गई है।
  • पीएम कई सड़क उन्नयन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिसके तहत 38 पुलों समेत 43 सड़कों को एसएएसईसी कॉरिडोर कनेक्टिविटी के हिस्से के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा।
  • पीएम दोलाबाड़ी से जमुगुड़ी और विश्वनाथ चरियाली से गोहपुर तक फोर लेन की दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं ईटानगर से संपर्क को बेहतर बनाने और क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में मदद करेंगी।
  • पीएम मोदी राज्य में खेल के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इन परियोजनाओं में चंद्रपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम बनाना और नेहरू स्टेडियम को फीफा फुटबॉल स्टेडियम के तौर पर अपग्रेड करना शामिल है।
  • पीएम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास की आधारशिला भी रखेंगे।
  • पीएम करीमगंज में एक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखेंगे।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00