2 Feb 2024
चंपई सोरेन ने आज झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है । इस बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है । हेमंत सोरेन को एमएलए अदालत ने पांच दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है । बता दें कि उन्हें 31 जनवरी को भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। विशेष पीएमएलए अदालत ने हेमंत को गुरूवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका को चुनौती दी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है । न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है । आपको बता दें कि बुधवार को हेमंत सोरेन से ईडी ने सात घंटे तक पूछताछ की । जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था । ईडी की हिरासत में ही उन्हें राज्यपाल से मिलकर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा ।