02 February 2024
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। आसमान छूती महंगाई, बेरोज़गारी, भर्तियों में हो रही धांधली, जातीय जनगणना और रसातल में गयी यूपी की बदहाल क़ानून-व्यवस्था को लेकर सपा ने योगी सरकार को जमकर घेरा।
यूपी विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधानभवन परिसर में सपा विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सपा प्रदेश इकाई के अध्यक्ष उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास नारेबाजी की।
सपा विधायकों ने कईं मुद्दो को लेकर योगी सरकार पर निशाने साधे, उन्होनें कहा कि बीजेपी सदन का कार्यकाल इतना कम रखती है, कि हम जनता की आवाज तक नहीं उठा पाते, इसलिए विधानभवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
उन्होंने कहा,‘‘ जो बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है, उसमें लोकतांत्रिक और संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए हम जनता की मांग को सदन में उठायेंगे।’’ आज यूपी की जनता कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार जनहित के मुद्दों पर सदन में चर्चा कराए।