Suryakumar Yadav News : सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टेस्ट मैचों में खेलने को लेकर अपनी इच्छा जताई है. वह चाहते हैं कि आगामी सीरीज में उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाए.
Suryakumar Yadav News : टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) लगातार अच्छी बैटिंग करके अपने फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया की अगुवाई भी धमाकेदार अंदाज में कर रहे हैं. धाकड़ बल्लेबाज की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने लगातार दो टी-20 मैचों की सीरीज जीती है. पहली श्रीलंका तो दूसरी बांग्लादेश टीम के साथ. इस बीच टीम इंडिया के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं. यह खुलासा उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से विशेष बातचीत में किया है. मशहूर बैटर का कहना है कि अभी उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी है इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा घरेलू क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं.
Suryakumar Yadav News : नहीं किया उम्दा प्रदर्शन
यहां पर बता दें कि टी-20 के राजा माने जाने वाले सूर्यकुमार ने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. हालांकि, वह कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अब सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट टीम में शामिल होने और मैच खेलने की इच्छा जताई है. इसके लिए 34 वर्षीय खिलाड़ी इसे सुधारने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने पिछले महीने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था और सितंबर में दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेले थे. यह अलग बात है कि दोनों ही घरेलू प्रतियोगिताओं में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली थी. यह भी एक सच है कि सूर्य कुमार यादव की पहचान अब टी20 क्रिकेट से होती है, न कि टेस्ट मैचों से.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया WTC का फाइनलिस्ट
Suryakumar Yadav News : नहीं किया उम्दा प्रदर्शन
34 वर्षीय सूर्य कुमार ने पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं किया था, हालांकि भारत ने वो मैच, पारी और 132 रनों से जीत लिया था. इसके बाद सूर्य कुमार को टेस्ट टीम में नहीं खिलाया गया. ऐसे उनके खराब प्रदर्शन किया गया. भारत की अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने जा रही है और पहला टेस्ट पर्थ में होगा। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे. इस बीच सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट मैच मेें भारत की ओर से खेलने की इच्छा जताई है. टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम अनुभव होने के बावजूद, सूर्यकुमार घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावशाली रहे हैं. उन्होंने 84 मैचों में 42.84 की औसत से 5,656 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक, 29 अर्द्धशतक शामिल है. इस दौरान एक बार उन्होंने डबल सेंचुरी भी लगाई है.
यह भी पढ़ें: ICC Test Ranking में ऋषभ पंत को मिला फायदा तो विराट कोहली को लगा झटका; जानें किसको कहां मिली जगह