Suryakumar Yadav IND vs SA T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. इस दौरान बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है.
Suryakumar Yadav IND vs SA T20: धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब टीम इंडिया (Team India) भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज (IND vs SA T20) के लिए तैयार है. दक्षिण अफ्रीका और मेहमान भारतीय टीम की चार मैचों की टी20 सीरीज शुक्रवार (08 नवंबर, 2024) को शुरू होगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पहला टी-20 मैच डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में होगा. इस साल के शुरू में हाई-ऑक्टेन टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच उनका पहला मुकाबला होगा. इस बीच पहले टी-20 से जुड़ी अहम खबर भी आई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 में बारिश और तूफान आ सकता, ऐसे में मैच के रद्द होने का भी खतरा है.
IND vs SA T20: श्रीलंका और बांग्लादेश को धो चुकी है टीम इंडिया
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस साल 22 में से 21 टी20 मैच जीते हैं और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह गौर करने वाली बात है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी टी20 मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया ने श्रीलंका और घरेलू मैदान पर बांग्लादेश को 3-0 से सीरीज हराया है. दोनों सीरीज तीन मैच की थीं. श्रीलंका के साथ तो भारत ने रोमांचक अंदाज में सीरीज जीती.
IND vs SA T20: टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी फॉर्म में
इतना ही नहीं, ‘मेन इन ब्लू’ दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज बराबर करने में भी कामयाब रहे. वर्तमान लाइन-अप में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन के साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव के रूप में धमाकेदार स्ट्राइकर्स टीम इंडिया के पास मौजूद हैं. भारत के बॉलिंग अटैक की अगुवाई अर्शदीप सिंह और स्पिनर रवि बिश्नोई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, बताया WTC का फाइनलिस्ट
IND vs SA T20: संजू सैमसन से अच्छे स्कोर की उम्मीद
संजू सैमसन से बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शानदार शतक दोहराने की उम्मीद होगी. उस सेंचुरी की बदौलत भारत का स्कोर 297 रन तक पहुंचा था. बांग्लादेश सीरीज के दौरान बॉलिंग अटैक में नितीश कुमार रेड्डी भी शामिल थे. इस बार उनकी गैर-मौजूदगी में रमनदीप सिंह को बॉलर-ऑलराउंडर के रूप में चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें: गेंद बदलने को लेकर डेविड वार्नर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लताड़ा! कहा- अंपायर को स्टाफ से बात करनी चाहिए