JPCC : JPCC की राह में विपक्षी सदस्यों ने रोड़ा अटका दिया है. विपक्षी सदस्यों ने पांच राज्यों के दौरे का बहिष्कार कर दिया है.
JPCC: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (JPCC) की राह में विपक्षी सदस्यों ने रोड़ा अटका दिया है. विपक्षी सदस्यों ने पांच राज्यों के दौरे का बहिष्कार कर दिया है. बता दें कि JPCC 9 नवंबर से पांच राज्यों के दौरे को शुरू करेगी. विपक्षी सदस्यों ने BJP पर मनमाने तरीके से काम करने का आरोप लगाया है.
कुछ दिनों पहले ही गए थे कर्नाटक
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वक्फ विधेयक संबंधी संयुक्त समिति के अध्यक्ष कुछ दिनों पहले ही कर्नाटक गए थे. उन्होंने कहा कि JPCC के पास जांच करने का कोई अधिकार नहीं है. समिति का काम केवल विधेयक पर गौर करना है. इसके अलावा कोई भी अध्यक्ष एकतरफा काम नहीं कर सकता, समिति को सामूहिक रूप से काम करती है. हमने पहले ही कर्नाटक में एक ‘परामर्श’ आयोजित किया था. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समिति के अध्यक्ष के व्यवहार पर ध्यान देंगे.
मनमाने तरीके से करते हैं काम
तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने बताया कि JPCC के अध्यक्ष ने गुवाहाटी, भुवनेश्वर, कोलकाता, पटना और लखनऊ में बैठक करने का फैसला किया है. इसको लेकर व्यस्त कार्यक्रम तय कर दिया गया है. उन्होंने सांसद नदीमुल हक के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में करने की भी बात कही है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि सभी विपक्षी सदस्यों ने इसका बहिष्कार करने का फैसला किया है क्योंकि उनका कहना है कि अध्यक्ष मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : डीवाई चंद्रचूड़ ने SC के नियमों में किया बड़ा बदलाव, अब गर्मी की छुट्टियों में भी लगेगी अदालत