Nail Styling: अपनी स्किन की केयर तो हर कोई करता है पर नाखूनों पर ध्यान बहुत कम ही लोग देते हैं. नाखूनों पर ध्यान ना देने से वे जल्दी खराब हो जाते हैं और टूट्ने लगते हैं.
Nail Styling: स्किन के साथ-साथ महिलाएं नाखूनों को भी खूबसूरत बनाने के लिए नेल पॉलिश का यूज करती हैं जिसकी वजह से नाखूनों की नमी खत्म होने लगती है और वह टूटने लगते हैं. इसके अलावा इन दिनों नेल आर्ट भी काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आज आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनसे आप लंबे और आकर्षक नाखून पा सकती हैं.
नियॉन नेल आर्ट
अगर आप अपने नाखूनों के लिए ब्राइट कलर से थोड़ा हटकर देख रही हैं तो नियॉन कलर एक परफेक्ट ऑप्शन है. नियॉन कलर इस टाइम ट्रेंड में बड़ी तेजी से आगे निकल रहा है. ऐसे में आप अपने नाखूनों पर नियॉन कलर का नेल पेंट लगवा सकती हैं या फिर आप नियॉन कलर से अपने नाखूनों पर कुछ डिजाइन बनवा सकती हैं.
सिल्वर-व्हाइट नेल आर्ट
व्हाइट नेल आपके नाखूनों को बेहद ही क्लासी और स्टाइलिश लुक देते हैं. यह ऐसा शेड है जो इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न पर भी बेहद सूट करता है. ऐसे में सिल्वर-व्हाइट नेल आर्ट को आप कई तरह से कैरी कर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि सिल्वर-व्हाइट कलर हर तरह के आउटफिट पर सूट करता है.
फ्लावर डिजाइन नेल आर्ट
इसके साथ ही फ्लावर डिजाइन का नेल आर्ट बनाने में सबसे आसान होता है. यह डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं. इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का नेलपेंट कलर चुन लें फिर नाखूनों पर लगा लें. इसके साथ ही ईयरबड की मदद से नाखून के चारों कोनों पर गोल बनाएं. इसके बाद टूथपिक से उस पर फ्लावर का डिजाइन बना लें, फिर इसे अलग कलर के नेलपेंट से भर लें.
वेव नेल आर्ट
अगर आपको अलग-अलग तरह के नेल आर्ट पसंद है तो वेव नेल आर्ट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. वेव नेल आर्ट से ज्यादा आसान डिजाइन दूसरा कोई नहीं हो सकता. इस डिजाइन को बनाने के लिए आपको नाखून पर दो वेव बनानी होगी.अगर आप बिगनर हैं तो टूथपिक से वेव बना सकती हैं . फिर नेलपेंट लगाने के बाद इसमें अलग-अलग कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं.
शिमरी नेल आर्ट
अगर आपको चमकीली चीजें ज्यादा पसंद हैं तो आप शिमरी नेल आर्ट डिजाइन अपना सकती हैं. शिमरी नेल आर्ट आपके नाखूनों को बेहद क्लासी लुक देता है. इस नेल आर्ट को आप अलग-अलग कलर के साथ अपना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Shopping Haul: ये हैं दिल्ली की 5 सबसे सस्ती मार्केट, कम दाम में स्टाइल मिलता है भरपूर